15.2 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

T20 World Cup: टीम इंडिया को आज मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट

Must read


हाइलाइट्स

अफगानिस्तान की हार से भारत को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट किंग्स्टन में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टक्कर

नई दिल्ली. भारत ने सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया. इस जीत से टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री के बेहद करीब पहुंच गई है. सुपर 8 के ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें आज आमने सामने हैं. इस मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की जीत की दुआ कर रही है. अगर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो फिर इस ग्रुप से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें किंग्सटन में टकरा रही हैं.

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) में अजेय टीम इंडिया ने सुपर 8 में लगातार दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ ग्रुप के पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. भारत का नेट रनरेट 2.425 है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 मैचों में 2 अंक लेकर 2.471 रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. इस ग्रुप की तीसरी टीम अफगानिस्तान है जबकि चौथी टीम बांग्लादेश की है. अफगानिस्तान अपना पहला मैच हार चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद उसके पास सिर्फ एक मैच खेलने को रहेगा. अगर अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा भी दे तो उसके अधिकतम 2 ही अंक रहेंगे. उधर, इस ग्रुप की चौथी टीम बांग्लादेश लगातार 2 मैच हार चुकी है. बांग्लादेश अपने आखिरी मैच में अगर अफगानिस्तान को हरा भी तो, भी उसके पास 2 अंक ही होंगे जो सेमीफाइनल के लिए पर्याप्त नहीं हैं.

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्डकप 2024 में लगाया जीत का पंच, सेमीफाइनल की ओर मजबूती से बढ़ाए कदम

IND vs BAN: कोहली का वर्ल्ड कप में ‘विराट’ कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका
भारतीय टीम सुपर 8 का अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से 24 जून को खेलेगी. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया और पाकिसतान का अजेय रहते हुए टी20 विश्व कप में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी. भारत इस विश्व कप में लगातार पांच मैच जीत चुका है. टी20 विश्व कप इतिहास में अजेय रहते हुए सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के नाम है. दोनों टीमें बांग्लादेश के खिलाफ 6-6 मैच जीत चुकी हैं. भारत ने बांग्लादेश को टी20 विश्व कप इतिहास में पांचवीं बार हराया है.

रोहित की आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान 19वीं जीत
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की यह आईसीसी टूर्नामेंट में 19वीं जीत है. टीम इंडिया ने हिटमैन की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट में सिर्फ 4 मैच गंवाए हैं. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

Tags: Icc T20 world cup, India vs Australia, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article