7.6 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

T20 World Cup 2024: जीत के बाद मालामाल हुई टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को भी मिले करोड़ों रुपए, जानें प्राइज मनी

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. यह भारत की टी20 विश्व कप में दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने साल 2007 के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खिताब जीता था. टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था. इस जीत के बाद टीम इंडिया मालामाल हुई. वहीं, साउथ अफ्रीका को भी करोड़ो रुपए मिले.

भारत को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में जीत के बाद को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए. भारतीय रुपये में यह 20.42 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा टीम इंडिया को चमचमाती ट्रॉफी भी मिली. वहीं, साउथ अफ्रीका हार के बाद भी मालामाल हुआ. उन्हें 1.28 मिलियन डॉलर मिले. यानी भारतीय रुपयों में करीब 10.67 करोड़ मिले. तो वहीं, सुपर 8 में बाहर होने वाली टीम को 3.8 करोड़ रुपये मिलेंगे. नौवें से लेकर 12वें स्थान पर रहने वाली टीम को 2.6 करोड़ रुपए दिए गए.

IND vs SA Final: टीम इंडिया की जीत के बाद आया सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन, द्रविड़-रोहित को लेकर कही खास बात

विराट कोहली को फाइनल के बाद प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. उन्हें रिवॉर्ड के रूप में 5000 डॉलर दिए गए. भारतीय रुपए में करीब 4,16,821 रूपए मिले. वहीं जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्हें रिवॉर्ड के रूप में 15000 डॉलर दिए गए. भारतीय रुपयों में करीब 12,50,465 रुपए. टूर्नामेंट की बात करें तो बुमराह ने 8 मैच में कुल 15 विकेट अपने नाम किए. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे.

Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article