21.4 C
Munich
Thursday, August 29, 2024

T20 World Cup 2024: KKR के पूर्व डायरेक्टर ने कहा- मैं सौरभ नेत्रवलकर को पसंद नहीं करता क्योंकि…

Must read


नई दिल्ली. अमेरिका को पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाने में भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) का अहम योगदान रहा. सौरभ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में सुपर ओवर में मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर बाजी पलट दी. इसके बाद से ही वे चर्चा में हैं. आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्या ने कहा है कि मैं सौरभ को पसंद नहीं करता हूं.

केकेआर के पूर्व डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्या ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, ” साल 2008 के आईपीएल से पहले मुंबई में ट्रायल था. मैंने सौरभ को साइन करने के लिए बोला. मैंने टीम मैनेजमेंट से कहा था कि भले इसे अभी नहीं खिलाएंगे लेकिन हमें इसे साइन कर लेना चाहिए. लेकिन अफसोस वह उस समय अपनी परीक्षा में व्यस्त था. मैं सौरभ नेत्रवलकर को पसंद नहीं करता हूं. वो ऐसा लड़का है जो हम लोगों को अपर्याप्त बनाता है. वह इंजीनियर है. उसने बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है. वो नेशनल क्रिकेट भी खेल रहा है. उसने पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ सुपर ओवर भी जिताया. वह यूकेलेले भी बजा लेता है. अच्छा गाता है और एक अच्छा इंसान भी है. मुझे यह समझ नहीं आता कि एक लड़के में इतनी खूबियां कैसे हो सकती है.”

IND vs PAK: क्या बारिश से धुल जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच? महामुकाबले से पहले जानें न्यूयॉर्क का मौसम





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article