23.7 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

सूर्यकुमार यादव ने अब इस टी20 लीग में खेली आतिशी पारी

Must read


Last Updated:

सूर्यकुमार यादव ने टी20 मुंबई लीग में शानदार पारी खेली है. सूर्या ने पहले ही मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया. आईपीएल खत्म होने के एक दिन बाद ही सूर्यकुमार ने 27 गेंदों पर हाफ स…और पढ़ें

सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों पर खेली नाबाद 50 रन की पारी.

हाइलाइट्स

  • सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के बाद इस टी20 लीग में खेली विस्फोटक पारी
  • टी20 मुंबई लीग में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव
  • 34 साल के सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 716 रन बनाए थे

नई दिल्ली.सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल की शानदार फॉर्म को टी20 मुंबई लीग में भी बरकरार रखा है. सूर्या ने पहले ही मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ डाला.उन्होंने डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपनी विस्फोटक पारी से समां बांध दिया. दाएं हाथ के सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 700 से ज्यादा रन बनाए थे. सूर्यकुमार को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मोस्ट वैल्यूएबल अवॉर्ड दिया गया. 34 साल के सूर्यकुमार ने इस अवॉर्ड को जीतकर दिग्गज सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में एंट्री मारी थी. आईपीएल में इस अवॉर्ड को जीतने वाले ओवरऑल पांचवें भारतीय बन गए.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ट्रंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट की ओर से खेलते हुए ईगल थाने स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले में 27 गेंदों पर 50 रन बनाए. सूर्यकुमार के अर्धशतक की मदद से ट्रंफ नाइट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए. खास बात यह है कि सूर्यकुमार नाबाद लौटे. इस लीग में सूर्यकुमार यादव के साथ श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे जैसे इंटरनेशनल स्टार खेल रहे हैं. टीम इंडिया से बाहर किए गए पृथ्वी शॉ भी लीग का हिस्सा हैं. शॉ भी सूर्या , रहाणे और दूबे, श्रेयस की तरह आइकन खिलाड़ी हैं.

आईपीएल में सूर्यकुमार यादव ने 16 मैचों में 65.18 की औसत से 717 रन बनाए.इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप जीतने से महज 43 रन से चूक गए. सूर्यकुमार की टीम आईपीएल में क्वालीफायर 2 मुकाबले में पंजाब किंग्स से हार गई.

सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वलीफायर 2 मुकाबले में 33 रनों की पारी खेली थी. इस सीजन में उनकी 15वीं 25 प्लेस स्कोर वाली पारी थी जो किसी भी T20 टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है. मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल में अच्छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन पहले पांच मैचों के बाद उन्होंने रफ्तार पकड़ी और 14 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

सूर्यकुमार यादव ने अब इस टी20 लीग में खेली आतिशी पारी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article