7.5 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

Team India's Dark Horse: पंड्या नहीं, यह खिलाड़ी है कप्तान बनने का दावेदार, मिल सकता है गंभीर का साथ

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 फॉर्मेट में लॉन्ग टर्म के लिए नया कप्तान मिलने जा रहा है. कप्तानी की इस दावेदार में हार्दिक पंड्या सबसे आगे चल रहे हैं. लेकिन उन्हें अपने कुछ साथियों से अच्छा चैलेंज मिल रहा है. खासकर सूर्यकुमार यादव से, जो कप्तानी की इस रेस में डार्क हॉर्स के तौर पर उभरे हैं. भारतीय टीम अगले सप्ताह श्रीलंका रवाना होगी.

बीसीसीआई को भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए टीम का कप्तान चुनना है. भारत श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज दोनों ही खेलेगा. वनडे सीरीज में अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो केएल राहुल कप्तान चुने जा सकते हैं. लेकिन यह कार्यवाहक कप्तान वाली स्थिति होगी. जब रोहित टीम में लौटेंगे तो कप्तानी उनके पास चली जाएगी.

जो भी हूं, आपकी वजह से हूं… संन्यास के कुछ दिन बाद भारतीय क्रिकेटर ने मां को लेकर किया ऐसा पोस्ट कि…

टी20 फॉर्मेट में ऐसी स्थिति नहीं हैं. रोहित शर्मा इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में जो भी कप्तान चुना जाएगा, वह कम से कम दो साल के लिए होगा. साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप है, जिसमें भारतीय टीम को अपना खिताब बचाने उतरना है. इस कारण भारतीय चयनकर्ताओं को टी20 कप्तान चुनने के लिए ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ सकती है.

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप कप्तान रहे हैं. वे पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में गुजरात टाइटंस को खिताब जिता चुके हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. कप्तान और उप कप्तान रहने के इन अनुभवों के चलते हार्दिक पंड्या को ही टी20 टीम की कप्तानी का पहला दावेदार माना जा रहा है.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हार्दिक पंड्या विश्व कप में उप कप्तान थे. वे पूरी तरह फिट हैं और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध भी हैं. माना जा रहा था कि उन्हें ही टी20 टीम की कप्तानी दी जाएगी. लेकिन सूर्यकुमार यादव भी कप्तान बनने के तगड़े दावेदार हैं. ना सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी.’

बता दें कि सूर्यकुमार यादव अब तक 8 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन मैचों में भारत की कमान संभाली थी. सूर्या घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी करते हैं. हेड कोच गौतम गंभीर से भी उनका अच्छा तालमेल है. सूर्या आईपीएल में गंभीर की कप्तानी में खेल चुके हैं. (इनपुट PTI)

Tags: Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Suryakumar Yadav, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article