12.8 C
Munich
Monday, October 21, 2024

गुजरात में ज्वेलर ने 11 हजार हीरों से बनाई रतन टाटा की तस्वीर, खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि

Must read


देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन व टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन टाटा भले ही इस दुनिया को छोड़कर चले गए हों, लेकिन उन्होंने अपने कार्यों से अनगिनत लोगों को प्रभावित किया था। वो लोगों के दिलों पर किस तरह राज करते थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग उन्हें अब भी तरह-तरह से श्रद्धांजलि देकर याद कर रहे हैं। हाल ही में सूरत के एक ज्वेलर ने लगभग 11,000 हीरों से उनका पोर्ट्रेट (तस्वीर) बनाते हुए अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी।

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह बेहतरीन कलाकृति सूरत के एक ज्वेलर ने तैयार की थी और इसमें 11,000 हीरे जड़े गए थे। इस बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी दी गई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और यह पोस्ट बहुत तेजी से वायरल भी हो गई। इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा साझा किए गए इस शानदार कृति के वीडियो को अबतक साढ़े पांच लाख से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं।

इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लोगों ने रतन टाटा को दिल की गहराइयों से याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है ये हीरे भी बहुत कम कीमती हैं रतन टाटा सर के आगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमने एक अनमोल रत्न खो दिया, ये सारे हीरे एक साथ मिलकर भी उनसे अधिक नहीं चमक सकते’। एक अन्य यूजर ने रतन टाटा को खुद एक हीरा बताते हुए लिखा, ‘इस डायमण्ड के आगे सारे डायमण्ड्स फीके हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘डायमण्ड्स से डायमण्ड की तस्वीर।’



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article