0.2 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसेज की बढ़ी रफ्तार, आंकड़ा पहुंचा 82 हजार के पार; अब तक सबसे ज्यादा

Must read


Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसेज का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दस साल में इमसें आठ गुना का इजाफा हुआ है। वहीं, सिर्फ दो बार बढ़ते केसेज पर लगाम लगाई गई है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसेज की संख्या 83 हजार के करीब है जो अब तक की सबसे ज्यादा है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 2009 में बढ़ाकर 26 से 31 कर दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट में लंबित केसेज में कोई कमी नहीं आ रही है। 2013 में सुप्रीम कोर्ट में लंबित केसेज 50 हजार से बढ़कर 66 हजार तक पहुंच गए थे। हालांकि 2014 में यह घटकर 63 हजार तक आ गए थे। उस वक्त सीजेआई पी सतसिवम और आरएम लोढ़ा थे। बाद में सीजेआई एचएल दत्तू के कार्यकाल के दौरान 2015 में सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसेज की संख्या 59 हजार थी।

अगले साल यानी 2016 में सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसेज की संख्या 63 हजार तक पहुंची। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर थे। बाद में जस्टिस जेएस खेखर के कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसेज की संख्या घटकर 56 हजार तक आ गई थी। जस्टिस खेखर ने ही अदालतों में पेपरलेस वर्किंग का प्रस्ताव दिया था। 2018 में जस्टिस दीपक मिश्रा के सीजेआई रहते हुए पेंडिंग केसेज फिर से बढ़ने लगे थे और 57000 तक पहुंच गए थे। इसके बाद आए सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई ने सरकार को सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाने के लिए मना लिया था। लेकिन जजों की संख्या बढ़ने के बाद केसेज भी बढ़े और पेंडेंसी बढ़कर 60 हजार केसेज की हो गई।

जस्टिस एस बोबडे के कार्यकाल में कोरोना महामारी आई और मामलों की सुनवाई ठप पड़ गई। इसके बाद वर्चुअल तरीके से सुनवाई फिर शुरू हुई और केसेज की संख्या बढ़कर 65 हजार हो चुकी थी। 2021-22 में भी कोविड का असर रहा और सीजेआई एनवी रमन्ना के कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग मामले बढ़ते रहे। साल 2021 में लंबित केसेज 70 हजार का आंकड़ा छू गए। वहीं, 2022 के अंत तक इनकी संख्या 79 हजार थी। यही वह समय था जब सीजेआई रमन्ना और यूयू ललित रिटायर हुए और डीवाई चंद्रचूड़ नए सीजेआई बने। बीते दो साल में चार हजार और पेंडिंग केसेज सामने आए और अब यह ऐसे कुल केस 83000 के करीब हैं। कुल पेंडिंग केसेज का एग्जैक्ट आंकड़ा 82,831 है। इसमें 27,604 केसेज एक साल से भी कम पुराने हैं।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article