5 C
Munich
Saturday, January 25, 2025

आ गई सनी देओल की जाट की रिलीज डेट, जानें किस फिल्म से होगी तारा सिंह की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

Must read




नई दिल्ली:

गदर 2 एक्टर सनी देओल स्टारर ‘जाट’ की रिलीज तारीख की घोषणा निर्माताओं ने शुक्रवार को कर दी है. तेलुगू निर्देशक-अभिनेता गोपीचंद की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी. निर्देशक गोपीचंद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर ‘जाट’ का एक पोस्टर साझा करते हुए दर्शकों को रिलीज डेट बताई. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ हर किसी के पसंदीदा एक्शन सुपरस्टार सनी देओल आ रहे हैं. एक्टर एक्शन फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. ‘जाट’ 10 अप्रैल को हिंदी, तेलुगू और तमिल में दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है. बड़े उत्सव की गारंटी है.”

फिल्म निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने उत्साह को शेयर करते हुए कहा, “एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बिना किसी प्रतिबंध के एक्शन के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. ‘जाट’ 10 अप्रैल को हिंदी के साथ ही तेलुगू और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”

बॉक्स ऑफिस टक्कर की बात करें तो कथित तौर पर 11 अप्रैल को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 2 और 10 अप्रैल को प्रभास की द राजा साब भी रिलीज होने को तैयार है. जॉली एलएलबी 2 का बजट जहां 100 करोड़ तक का बताया जा रहा है. जबकि द राजा साब 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. 

एक्शन एंटरटेनर ‘जाट’ में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. फिल्म में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा संगीत निर्देशकों में से एक थमन ने संगीत दिया है और ऋषि पंजाबी ने सिनेमैटोग्राफी की है. फिल्म के लिए डांस को कोरियोग्राफ शोबी पॉलराज ने किया है.

फिल्म की कहानी को पांच लेखकों की टीम ने तैयार किया है, जिसमें एम विवेक आनंद, निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य और कृष्णा हरि का नाम शामिल है. जाट का संपादन नवीन नूली ने किया है. फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स ने तैयार किया है। स्टंट को राम-लक्ष्मण, वी वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है. सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘जाट’ के साथ ही उनके पास ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ भी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article