2.8 C
Munich
Saturday, May 10, 2025

कड़ी सुरक्षा में सनी देयोल, मिले स्वैट कमांडो

Must read

पठानकोट

गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अजय सिंह धर्मेंद्र देयोल उर्फ सनी दयोल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।  स्पेशल वेपन्स ऐंड टैक्ट‍िक्स (स्वैट) की 2 टीमों को सनी देयोल की सुरक्षा में तैनात किया गया है। दरअसल गुरदासपुर में रोड शो दौरान के सनी देयोल की तरफ शरारती तत्वों द्वारा कुछ फैंके जाने की खबरें सामने आईं थीं जिसके बाद प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए सनी की सुरक्षा में स्वैट कमांडो की टीमों की तैनाती की गई है। गुरदासपुर के चुनाव मैदान में उतरे सनी देयोल की तरफ से ज़ोरों शोरों से  रैलियां करके प्रचार किया जा रहा है। शुक्रवार को सनी ने पठानकोट में स्वैट कमांडो की सुरक्षा में रैली की। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सनी दयोल की सुरक्षा के मद्देनज़र ही यह फ़ैसला लिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article