9.9 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

1 अंग्रेज की चाहत सचिन का नाम रिकॉर्ड बुक में हो पीछे, भड़के गावस्कर

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है. सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को लेकर दिए गए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बयान पर गावस्कर ने लताड़ लगाई है. पूर्व भारतीय कप्तान ने साफ कहा कि टेस्ट का यह रिकॉर्ड अगर सचिन के नाम है तो क्या परेशानी है. इस पर इंग्लैंड के जो रूट का नाम आने से टेस्ट क्रिकेट का कैसे भला हो जाएगा.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने पिछले कुछ दिनों में बड़ी तेजी से रन बनाए हैं. लगातार शतक पर शतक जमा रहे इस बैटर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी जमाई. इंग्लैड की तरफ से टेस्ट में रूट सबसे टेस्ट ज्यादा शतक बनाने वाले बैटर बन चुके हैं. 34 शतक बनाकर उन्होंने भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर की बराबरी की. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब जो रूट छठे नंबर पर आ गए हैं. 12402 रन बनाकर उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जो रूट को लेकर कहा कि वो सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सबसे ज्यादा 15921 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. ऐसा हुआ तो ये टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत ही अच्छा होगा. सुनील गावस्कर को यह बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने Sportstar से बात करते हुए वॉन को इसे लेकर उन्हीं की भाषा में जवाब दिया.

गावस्कर ने कहा, “मैंने हाल ही में सुना कि कोई कह रहा था कि अगर जो रूट सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा होगा. मुझे ये बता दीजिए अभी टेस्ट क्रिकेट में ऐसा क्या गलत हो रहा है, अगर यह रिकॉर्ड सचिन के नाम है, इसमें क्या गलत है. अगर यह रिकॉर्ड कोई अंग्रेज बैटर तोड़े तो टेस्ट क्रिकेट का इससे भला कैसे हो जाएगा. आखिर टेस्ट क्रिकेट का इससे भला कैसे हो जाएगा. क्या यह बात वो अंग्रेज महानुभाव बता सकते हैं.”

गावस्कर ने आगे कहा, “यह बात मन में बैठ गई है कि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट को पसंद नहीं करता. हर सीजन में भारतीय टीम बाकी देशों की तुलना में आधा दर्जन ज्यादा टेस्ट मैच खेलती है. यह चाहे अपने घर पर हो या भी विदेशी दौरे पर जाकर. सिर्फ इस वजह से कि आईपीएल इतना ज्यादा सफल है, इससे यह मतलब नहीं निकाला जा सकता कि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने में रूचि नहीं रखती. यह बात ऐसी है जो लगातार विदेशी मीडिया द्वारा बताई जाती है.”

Tags: Joe Root, Michael vaughan, Sachin tendulkar, Sunil gavaskar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article