3.3 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

आपके अंपायर चोर हैं….अब खुल्लम खुल्ला लड़ने को तैयार सुनील गावस्कर

Must read



नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोस्टांस के बीच झड़प देखने को मिली. यहां गलती टीम इंडिया के स्टार की थी और उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी के सामने इस बात को स्वीकार किया. विराट कोहली को तमाम भारतीय दिग्गजों ने गलत ठहराया लेकिन ऑस्ट्रेलिया मीडिया द्वारा उनका अपमान किए जाने पर विरोध किया. सुनील गावस्कर ने साफ तौर पर कहा कि ये लोग पक्षपाती हैं.

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे पर शुरु हुए मुकाबले में माहौल पूरी तरह से गरम है. पहले ही दिन टेस्ट डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोस्टांस ने जोरदार पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. विराट कोहली इस खिलाड़ी से जानबूझकर उलझे और इसकी वजह से उनके उपर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. इस घटना को ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने जमकर उछाला और उनकी अपमानजनक तस्वीर छापी.

सुनील गावस्कर ने सबकी लगाई क्लास
ऑस्ट्रेलिया के अखबार में विराट कोहली को जोकर के रूप में दिखाया गया. इस बात से पू्र्व भारतीय कप्तान बेहद आहत हैं और जमकर सबकी क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की मीडिया को अपने खिलाड़ियों की गलती कभी नजर नहीं आती. जब हमारे यहां के अंपायर कोई गलत फैसला देते हैं तो कहेंगे कि हमारे अंपायर चोर हैं. अगर उनके यहां गलती हुई कहते हैं कि अंपायर के गलती हो जाती है.

विराट कोहली जा मैदान पर आक्रामकता दिखाते हैं तो वो उसे ऑस्ट्रेलिया अपने मिजाज का खिलाड़ी बताते हैं. जब वह उनकी टीम के खिलाड़ी के खिलाफ आक्रामकता दिखाते हैं तो विलेन बन जाते हैं और हर तरफ बुराई की जाती है. दो तरह की बातें नहीं होनी चाहिए. कभी भी विराट कोहली जैसे कद के खिलाड़ी को लेकर ऐसी अपमानजनक बातें नहीं की जानी चाहिए.

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 08:34 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article