7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- टेस्ट में इस खिलाड़ी को लाओ.. टीम मजबूत हो जाएगी…

Must read


नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया की नजर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर है. सुनील गावस्कर आज 10 जुलाई को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह भारत के बेहतरीन टेस्ट प्लेयर में से एक रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने साल 1970 में 774 रन बनाए थे. उनका मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम में हार्दिक पंड्या के आने से टीम में मजबूती आ सकती है. हार्दिक ने करीब 7 साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वह भारत के लिए सिर्फ टी20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट खेलते हैं. आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं.

सुवील गावस्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,” हां हार्दिक पंड्या को खेलना चाहिए. मुझे लगता है कि अगले दो महीने में टीम मैनेजमेंट को हार्दिक पंड्या को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए. अगर वह  एक दिन में दो ओवर गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजी करते है तो टीम इंडिया अजेय हो सकती है और उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा और वे ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा सकते हैं.”

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी. लेकिन चोट के कारण वे सिर्फ़ 11 मैच ही खेल पाए. उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेला था. उन 11 टेस्ट मैचों में पांड्या ने 18 पारियों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं. लाल गेंद से उन्होंने 17 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट रहा है. टीम इंडिया दो बार WTC फ़ाइनल में पहुंची है, लेकिन एक बार न्यूज़ीलैंड से तो वहीं, एक बार ऑस्ट्रेलिया से हार गई.

FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 13:35 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article