-1.4 C
Munich
Sunday, January 12, 2025

जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया कुछ नहीं? गावस्कर ने भी इशारों-इशारों में कह दिया, बोले- 200 रन भी…

Must read



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 145 रन की लीड की. बुरी खबर ये है कि बुमराह चोटिल होकर बोहर चले गए हैं. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन रविवार (5 जनवरी) को गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो भारत के लिये 200 रन के आसपास का स्कोर भी कम पड़ेगा.

गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा , ‘भारत अगर 40 रन और बनाता है और 185 का स्कोर रहता है तो जीत का मौका बनता है लेकिन सब कुछ बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करेगा . वह अगर फिट रहता है तो 140 -150 रन काफी होंगे . लेकिन अगर वह फिट नहीं है तो 200 रन भी काफी नहीं है.’

उन्होंने कहा ,’ एक बात मुझे अच्छी लगी कि लौटने के बाद वह ठीक लग रहे था और उसके हाव भाव से आस्ट्रेलियाई टीम को कोई संकेत नहीं मिल रहा था. यह गोपनीयता बनाये रखना जरूरी है . रणनीति के तौर पर आप बताना नहीं चाहेंगे कि वह कल गेंदबाजी कर सकेंगे या नहीं. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उसे खेल नहीं पा रहा है लिहाजा यह गोपनीयता बनाये रखना जरूरी है .’

बता दें कि जसप्रीत बुमराह को दूसरे दिन एक ओवर करने के बाद ही लंच के बाद स्कैन के लिये मैदान से जाना पड़ा. वह असहज महसूस कर रहे थे . स्कैन के बाद वह ड्रेसिंग रूम में लौट गए. भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि उनकी कमर में तकलीफ है.”

FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 23:44 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article