-4.5 C
Munich
Saturday, January 4, 2025

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की गलती पर चुप्पी साधने पर अंपायर्स पर भड़के सुनील गावस्कर और इरफान पठान

Must read



नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शुरुआत में टीम इंडिया दवाब में नजर आई लेकिन इसके बाद जोरदार वापसी की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन शुरुआत की और टॉप 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी के दौरान भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और इरफान पठान  ने बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने  ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की गलती पर चुप्पी साधने पर अंपायर्स को फटकार लगाई हैं.

सीरीज के भारतीय ब्रॉडकास्टर ने विडियो शेयर की जिसमे सुनील गावस्कर और इरफान पठान कमेंट्री कर रहे हैं. उस वक्त रोहित शर्मा मार्नस लाबुशेन को पास में जा कर डांटते हुए वार्निंग देकर उनको पिच पर टहलने से मना कर रहे थे. उन्होंने कहा,’ रोहित शर्मा यह बता रहे हैं मार्नस लाबुशेन जब आप भाग रहे हैं तो पिच के बीच में भाग रहे हैं.’ सुनील गावस्कर ने कहा,’ कोनस्टास भी पिच पर भाग रहा था. उसे किसी ने कुछ नहीं कहा’. इसपर इरफान पठान ने कहा की यह अंपायर्स का काम हैं. गावस्कर भी पठान से सहमत देखाई दिए और कहा,’ अंपायर सिर्फ देख रहे हैं’.

इस बातचीत से यह पता चल रहा की वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की गलती पर चुप्पी साधने पर अंपायर्स से सहमत नहीं हैं. दरअसल लाबुशेन बीच पिच पर चलते हुए दिखाई दिए. आश्चर्य कि बात यह की अंपायर ने भी उनको ऐसा करने पर कोई चेतावनी नहीं दी. रोहित को जब यह देखने पर गुस्सा आया तो उनको ऐसा करने से रोका. भारतीय कप्तान के एक बार डांटने के बाद भी लाबुशेन नहीं रुके और वो एक बार फिर बीच पिच पर चलते हुए दिखाई दिए. एक बार फिर रोहित उन्हें वार्निंग देने गए लेकिन लाबुशेन नहीं रुके फिर अंत में तीसरी बार चेतावनी सुनने के बाद सही हुए.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 18:25 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article