10 C
Munich
Wednesday, April 9, 2025

सुलतानपुर की ललिता के हाथों में है जादू, आभूषण पर कलाकारी देख हर कोई हैरान

Must read


Last Updated:

Success Story: यूपी के सुलतानपुर की ललिता मौर्या आभूषण बनाने की कला में महारत हासिल कर चुकी हैं. उनके बनाए गए आभूषणों की यूपी के कई जिलों में मांग बढ़ गई है. इसके साथ ही ललिता अपने घर पर अचार बनाने का काम करती …और पढ़ें

X

ललिता मौर्या 

हाइलाइट्स

  • ललिता मौर्या आभूषण बनाने में माहिर हैं.
  • ललिता के आभूषण यूपी के कई जिलों में लोकप्रिय हैं.
  • ललिता अचार बनाने का काम भी करती हैं.

सुलतानपुर: अब महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभर रही हैं. ऐसे में यूपी के सुलतानपुर की रहने वाली ललिता मौर्या ने कमाल कर दिया है. उन्होंने अपने कलात्मकता काक परिचय को देते हुए आभूषण बनाने की कला सीखी. इसके बाद वह डिजाइन वाला आभूषण बनाकर तगड़ी कमाई कर रही हैं. उनके आभूषण की मांग सुलतानपुर और आसपास के जिलों में काफी मांग है. इसके अलावा वह घर पर ही अचार बनाने का कम करती हैं.

इतने दिनों से बना रही हैं आभूषण 

ललिता मौर्या ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वह पिछले 2 सालों से आभूषण बनाने का काम कर रही है. उन्होंने यह कला अपने परिवार के लोगों से सीखा और उसमें दिन प्रतिदिन नए-नए रचनात्मक कलाओं को भी शामिल किया, जिससे आभूषण और आकर्षक होता गया और ग्राहकों को भी खूब भाने लगता. ललिता के इस काम में उनके परिवार के अन्य लोग भी हाथ बटाते हैं.

इन उत्पादों का करती हैं निर्माण

ललिता मौर्या ने बताया कि वह आभूषण के रूप में प्रयोग किए जाने वाले कंगन, चूड़ी, कान के टप्स, पायल, बिछुआ नाक की पुहली आदि आधुनिक आभूषण भी बनाने का काम कर रही है. उनके इस काम में उनको अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाया गया. यहां भूषण सुलतानपुर जिले के साथ-साथ आसपास के जिले में भी बिक्री के लिए सप्लाई होता है.

यहां तक की है पढ़ाई

ललिता मौर्या ने बताया कि वह कक्षा 10वीं तक पढ़ी हैं. लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़कर आभूषण बनाने का काम कर रही हैं. आभूषण बनाने की कला में निपुणता हासिल करने के बाद ललिता उसे बाजार में अच्छे दामों में बेच रही हैं, जिसमें एनआरएलएम कार्यालय द्वारा उनका काफी सहयोग भी किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने उपायुक्त एनआरएलएम केडी गोस्वामी और शाखा प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव को आभार भी व्यक्त किया है.

homeuttar-pradesh

सुलतानपुर की ललिता के हाथों में है जादू, आभूषण पर कलाकारी देख हर कोई हैरान



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article