-7.3 C
Munich
Tuesday, January 14, 2025

LLB के साथ-साथ कबाड़ व्यापार में आजमाया हाथ, तो लोगों ने उड़ाया था मजाक

Must read



दिल में हौसला और जुनून हो तो कोई भी आदमी दृढ़ संकल्प से अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकता है. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है, सुल्तानपुर की ग्राम सभा निगोलिया के रहने वाले रघुवंश यादव ने. जब रघुवंश 8 साल के थे तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया. इसके बाद उन्होंने अपने दादा की देख-रेख में खुद के कौशल को पहचाना और एलएलबी की पढ़ाई करने के साथ-साथ वह कबाड़ का काम करने लगे, जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. (रिपोर्टः विशाल तिवारी/ सुल्तानपुर)



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article