2.6 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

सर्राफ से लूटे थे 1.35 करोड़, एनकाउंटर में तीन डकैतों के पैर में लगी गोली

Must read


हाइलाइट्स

सुल्तानपुर में 6 दिन पूर्व सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई थी डकैतीपुलिस ने इस मामले में एनकाउंटर के दौरान तीन डकैतों को दबोचा

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 6 दिन पूर्व सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान जहां 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वही एक सिपाही भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुआ है.  पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लूट के करीब 15 किलोग्राम चांदी के जेवरात, करीब 38 हजार नगदी, असलहे, कारतूस और चोरी की बाइक भी बरामद की है. इस गैंग से जुड़े करीब दर्जन भर बदमाश फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक डकैतों ने 1.35 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था.

दरअसल, मंगलवार सुबह नगर कोतवाली के गोड़वा गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए, जबकि पुलिस का एक सिपाही भी बदमाशों की गोली का शिकार होकर घायल हो गया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान अमेठी के रहने वाले सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन के रूप में हुई थी. इन बदमाशों के पास से पुलिस ने करीब 15 किलोग्राम चांदी के जेवरात, 38500 रुपए नगदी, चोरी की मोटरसाइकिल, तीन अवैध तमंचे, 3 कारतूस, और 6 खोखे भी बरामद किए हैं.  पकड़े गए बदमाशों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है.

पुलिस की माने तो बीते 28 अगस्त को नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सोनी की दुकान में जो डकैती पड़ी थी उसमें भी इन बदमाशों की संलिप्तता थी. डकैती कांड के करीब दर्जन भर बदमाश अभी भी फरार चल रहें हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.  कई पुलिस टीमों का गठन भी कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की मानें तो एक और बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यह सभी बदमाश पिछले 20-25 दिनों से योजना बना रहे थे.

Tags: Sultanpur news, UP latest news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article