13.5 C
Munich
Saturday, February 22, 2025

न कोई टेंशन-न कोई झंझट…B.com पास युवा ने नौकरी छोड़ किया ये काम, अब कमाता है सैलरी से ज्यादा मुनाफा  

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Success Story: बी.काम पास युवा एमएनसी में नौकरी करता था. कुछ समय तक नौकरी करने के बाद उन्होंने खुद का काम करने का फैसला लिया और फिर उनकी किस्मत पलट गई.

X

व्यंजन बनाते दुकानदार ज्ञानेंद्र मोदनवाल 

हाइलाइट्स

  • ज्ञानेंद्र ने एमएनसी की नौकरी छोड़ फास्ट फूड बिजनेस शुरू किया.
  • देशी मसालों का उपयोग कर ज्ञानेंद्र ने फास्ट फूड में खास स्वाद दिया.
  • सुल्तानपुर के ज्ञानेंद्र की दुकान पर दूर-दूर से लोग आते हैं.

Success Story: जब काम मेहनत और लगन से किया जाए तो कोई भी सफलता हासिल कर सकता है. सुल्तानपुर के रहने वाले ज्ञानेंद्र मोदनवाल की कहानी यही बताती है. उन्होंने कम उम्र में ही अपने फास्ट फूड का बिजनेस स्टार्ट कर लिया और आज अच्छी कमाई कर रहे हैं. ज्ञानेन्द्र ने कई सालों तक एमएनसी में भी नौकरी की है और मार्केट का अच्छा अनुभव रखते हैं. लेकिन आखिर में उन्होंने खुद का काम शुरू किया और अब अच्छी कमाई कर रहे हैं.

बी.काम की पढ़ाई किए ज्ञानेंद्र मोदनवाल ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उनके द्वारा शुरू किया गया यह काम पहले उनके दादा और दादी ने शुरू किया था, जिसको इनके पिता ने बढ़ाया और अब वे कर रहे हैं. इन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय को संजोए रखा और अब अच्छी कमाई कर रहे हैं.

खास मसालों को किया जाता है इस्तेमाल
लोकल 18 से बातचीत के दौरान ज्ञानेंद्र मोदनवाल ने बताया कि अपने इस फास्ट-फूड में वह देशी मसाले का प्रयोग करते हैं. जिसमें खड़ा धनिया, हल्का-सा हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, हरी मटर,जीरा, लहसुन और मैदा में अजवाइन शामिल है.

दूर-दूर से आते हैं लोग
ज्ञानेंद्र की इस दुकान पर उनके इस फास्ट फूड के फैन सुल्तानपुर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोग भी आते हैं. जिसमें प्रतापगढ़, अमेठी और अयोध्या आदि शामिल है. आपको बता दें कि ज्ञानेंद्र के दुकान के खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहता है.

इसे भी पढ़ें – सागवान-शीशम नहीं…किसान लाल हीरे की खेती से हुआ मालामाल, झट से हो जाती है 5 से 7 लाख की कमाई

फूड बिजनेस से कर रहे मोटी कमाई
सिर्फ ज्ञानेंद्र मोदनवाल ही नहीं ऐसे कई लोग हैं जो फूड बिजनेस से मोटी कमाई कर रहे हैं. बस आइडिया कुछ ऐसा होना चाहिए, जो लोगों को पसंद आए. आजकल कई लोग फूड बिजनेस से हजारों-लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं.

homeuttar-pradesh

न कोई टेंशन-न कोई झंझट…B.com पास युवा ने नौकरी छोड़ किया ये काम



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article