9.3 C
Munich
Tuesday, October 22, 2024

उद्योग केंद्र से ली ट्रेनिंग, फिर शुरू किया यह काम, आज कमा रही लाखों, हजारों महिलाओं को दे रही रोजगार

Must read


धीर राजपूत/फिरोजाबाद : छोटे शहरों में रहने वाली महिलाएं घर के कामकाज में ही अपना जीवन व्यतीत करती हैं, लेकिन कुछ महिलाएं घर में रहकर भी वह काम कर दिखाती हैं, जो बड़े-बड़े शहरों में भी नहीं हो पाते. जी हां फिरोजाबाद में रहने वाली एक महिला सिलाई की ट्रेनिंग लेने के बाद अपना एक बड़ा केंद्र चलाती है और उसमें अन्य हजारों महिलाओं को भी ट्रेनिंग देकर रोजगार दे रही है. महिलाओं के अलग अलग फैशन के कपड़े तैयार कर बाहर भेजती हैं. जिससे लाखों रुपए की इनकम होती है. यहां से सीखने के बाद अन्य महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन रही हैं.

उद्योग केंद्र से ली सिलाई की ट्रेनिंग,अब हजारों महिलाओं को दे रही है रोजगार 

फिरोजाबाद में रहने वाली रश्मि गुप्ता जैन ने लोकल 18 से खास बातचीत की और बताया कि उन्होंने एमबीए की पढ़ाई बाहर रहकर की है. शादी होने के बाद उन्हें फिरोजाबाद जिला उद्योग केंद्र में सिलाई की ट्रेनिंग के बारे में पता चला. जहां उन्होंने आवेदन किया और कपड़े सिलने की ट्रेनिंग ली. कुछ महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली रोजगार योजनाओं के बारे में भी पता चला. जिसके बाद उन्होंने जिला उद्योग केंद्र की मदद से अपना एक सिलाई सेंटर शुरू किया. जहां वह महिलाओं के फैशन के अलग-अलग तरह के कपड़े सिलने लगी. इसके साथ ही उन्होंने शहर में अन्य महिलाओं के लिए भी सिलाई सेंटर शुरू किया. जहां ग्रामीण क्षेत्र से भी महिलाएं उनके पास आकर सिलाई सीखने लगी. धीरे-धीरे उनका काम आगे बढ़ने लगा और उनके यहां ढाई हजार तक महिलाएं सिलाई की ट्रेनिंग के लिए आ चुकी हैं. आज वह हजारों की संख्या में महिलाओं को ट्रेनिंग दे रही हैं. वहीं कुछ महिलाएं उनके यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद खुद का सिलाई सेंटर चल रही हैं और कपड़े सिलकर मार्केट में बेच रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां तैयार होने वाले महिलाओं के कपड़े पूरे देश में भेजे जाते हैं. जिससे उनकी इनकम लाखों में होती है.

योगी सरकार में भी मिल चुका है पुरस्कार 

सिलाई सेंटर चलाने वाली रश्मि गुप्ता का कहना है कि उन्हें शुरू में सिलाई का काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इतनी पढ़ाई करने के बाद लोग उनके काम को लेकर खुश नहीं थे. लेकिन इस काम में उनके पति ने काफी साथ दिया. धीरे धीरे वह दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं. इस काम के लिए उन्हें योगी सरकार में राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिल चुका है.अभी भी वह सैकड़ों महिलाओं को सिलाई की ट्रेनिंग फ्री दे रही हैं. जिसके बाद महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपना जीवन यापन कर सकती हैं.

Tags: Hindi news, Local18, Success Story



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article