Last Updated:
Indian Cricket player Rishi Dhawan: मंडी के ऋषि धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होकर और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलकर मंडी का नाम रोशन किया है. बचपन से ही पड्डल मैदान में प्रैक्टिस करने वाले ऋषि ने अपनी मेहनत से…और पढ़ें
मंडी. छोटी काशी मंडी ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को भी कई ऐसे लोग दिए हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर मंडी का नाम ऊंचा किया है और ऐसी ही एक कहानी मंडी शहर के ही रहने वाली क्रिकेट प्लेयर ऋषि धवन की है. ऋषि धवन मंडी शहर के रहने वाले हैं और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और कई मैच इन्होंने इंडिया के लिए खेले हैं. यही नहीं ऋषि धवन इंडिया में खेलने के साथ साथ इंडिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल में भी अपने खेल का प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब टीम के साथ दिखा चुके हैं.
ऋषि धवन और उनके छोटे भाई राघव धवन दोनों को क्रिकेट पसंद हैं और मंडी में सबसे अच्छा खेल इन दोनों भाई का ही रहता था, जिसकी प्रशंसा सब लोग करते थे. ऋषि धवन बचपन से ही मंडी के पड्डल मैदान से जुड़े हुए थे और रोज सुबह शाम अपन खेल की प्रैक्टिस करने यहां पहुंचते थे और खूब पसीना बहाते थे और इसकी के फल स्वरूप उनकी मेहनत का फल उन्हें मिला और वह इंडिया के प्लेयर के रूप में अपनी मेहनत से सेलेक्ट हुए.
मंडी शहर के रहने वाले लोग भी ऋषि धवन पर प्राउड फील करते हैं. मंडी के ही स्थानीय निवासी आकाश शर्मा के अनुसार छोटी काशी मंडी ने कई ऐसे रत्न देश को दिए, जिन्होंने देश का नाम रौशन किया. इसी में एक मंडी का बेटा ऋषि धवन भी है, जिसने अपने खेल के माध्यम से इतना बड़ा मुकाम छुआ और देश के साथ साथ मंडी का नाम भी रौशन किया है.
ऋषि धवन ने क्या कहा?
ऋषि धवन ने लोकल 18 से फोन पर बातचीत कर बताया है कि अपनी करियर की शुरुआत से लेकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने तक, यह उनके लिए गर्व का पल रहा है. क्रिकेट उनका जुनून रहा है और हर सुबह जागने का कारण भी. वह अपने सभी कोचों, गुरुओं, टीम के साथियों और सहयोगी स्टाफ को उस बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जो आपने मुझे उस व्यक्ति के रूप में आकार देने में दिया है जो मैं आज हूं. सभी प्रशंसकों के लिए मैं यह कहना चाहूंगा कि आप मेरे लिए इस खेल की आत्मा और खून हैं. आपका चीयर करना हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. आपने मुझ पर जो प्यार दिया है, उसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा.