बलिया: यूपी के बलिया में ग्रामीण परिवेश से निकली एक लड़की ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. 19 साल की उम्र में यह बेटी देश की सेवा करने जा रही है. NCC को अपने सफलता का माध्यम बनाकर इस लड़की ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. जी हां! हम बात कर रहे हैं बलिया जिले के रसड़ा की रहने वाली स्मृति चौरसिया की, जिसने अपने मां-बाप का सपना साकार कर दिया है.
स्मृति चौरसिया ने बताया कि वह बलिया जनपद के रसड़ा की रहने वाली हैं. उनके पिता जी एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं. स्मृति अपने गांव के ही अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में प्रवेश लिया. यहीं से छात्रा स्मृति के सफल जीवन की शुरुआत हुई.
घर पर दिखता था ऐसा हुनर
इंटर की पढ़ाई में ही स्मृति ने एनसीसी जॉइनिंग किया और खूब मेहनत किया. वह एक होनहार लड़की है. उसके पिता हमेशा फौज में जाने के लिए उत्साहित करते थे. क्योंकि घर पर भी स्मृति में फौज में जाने का हुनर दिखता था. भाई एक चांटा मरता था तो यह भी दो चांटा मार देती थी. उल्टे भाइयों को ही डांट पड़ती थी. अंततः स्मृति एनसीसी का सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर ली और इसके बाद मिलिट्री पुलिस में सिलेक्शन हो गया.
NCC ने किया सफलता की राह आसान
स्मृति का अब ट्रेनिंग पूरा हो चुका है. वह श्रीनगर में पहली बार ज्वाइन करने जा रही है. इस सफलता को लेकर पूरे जनपद में खुशी का माहौल है. छात्रा ने बताया कि कि उसकी इस कामयाबी के पीछे एनसीसी का बड़ा योगदान है. इसके लिए एनसीसी ने ही उसे तैयार किया था. स्मृति का कहना है कि देश के सभी युवाओं को एनसीसी ज्वाइन करना चाहिए. चाहे वह किसी भी विधा में आगे बढ़ना चाहते हैं.
जोश और जुनून सच हुआ
90 यूपी बटालियन एनसीसी सूबेदार जगवीर सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी बटालियन की एक लड़की का फौज में सिलेक्शन हुआ. उन्होंने कहा कि इस लड़की के जोश और जुनून को देखकर हर समय लगता था कि यह कोई बड़ा मुकाम हासिल करेगी. इसके अंदर कुछ कर जाने का जज्बा था जो सच हुआ है.
Tags: Ballia news, Local18, Success Story, UP news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 11:40 IST