17.3 C
Munich
Friday, September 6, 2024

केंद्र ने 3 राज्यों में चांदीपुरा वायरस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस मामलों की समीक्षा की, कहां कितने केस?

Must read


ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों के साथ 3 राज्यों में चांदीपुरा वायरस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome, AES) के मामलों की समीक्षा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल ने एम्स, कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, निमहांस एवं अन्य केंद्रीय और राज्य निगरानी इकाइयों के विशेषज्ञों के साथ गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चांदीपुरा वायरस के मामलों की समीक्षा की। 

बता दें कि जून 2024 से तीनों राज्यों गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 15 साल से कम उम्र के बच्चों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के 78 मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश मामले और मौतें गुजरात में हुई हैं। एनआईवी पुणे में जांचे गए 76 नमूनों में से नौ में चांदीपुरा वायरस (सीएचपीवी) की पुष्टि हुई। ये सभी मामले गुजरात से उत्पन्न हुए थे। इस प्रकोप के कारण 28 मौतें हुई हैं। इनमें से 5 की पुष्टि चांदीपुरा वायरस (सीएचपीवी) से हुई है।

हालांकि, विशेषज्ञों का निष्कर्ष है कि संक्रमण देश भर में एईएस मामलों के केवल एक छोटे अनुपात में योगदान करते हैं।

खबर अपडेट हो रही है। 



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article