14.5 C
Munich
Tuesday, August 27, 2024

मुस्लिम आरक्षण को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान, डोडा हमले पर क्या बोले ओवैसी; टॉप-5 न्यूज

Must read


ऐप पर पढ़ें

नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी सफलता हासिल की है। जांच एजेंसी ने मंगलवार को इस मामले से जुड़े दो लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें से एक पर आरोप है कि उसने ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के ट्रंक से पेपर चुराया था और फिर उसे लीक कर दिया गया। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अगर विपक्षी पार्टी हरियाणा में सत्ता में आती है, तो वह पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज….

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर बड़ा ऐक्शन; ट्रेनिंग रद्द, एकेडमी ने बुलाया  

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया गया है। महाराष्ट्र में चल रही उनकी ट्रेनिंग रद्द कर दी गई है। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) की ओर से जारी एक पत्र में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि पूजा दिलीप खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोकने का फैसला हुआ है। पढ़ें पूरी खबर… 

NTA के ट्रंक से ही चुरा लिया था पेपर, NEET के 2 खिलाड़ी CBI ने पकड़े 

नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी सफलता हासिल की है। जांच एजेंसी ने मंगलवार को इस मामले से जुड़े दो लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें से एक पर आरोप है कि उसने ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के ट्रंक से पेपर चुराया था और फिर उसे लीक कर दिया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान पंकज कुमार और राजू सिंह के तौर पर हुई है। पढ़ें पूरी खबर… 

हरियाणा में बीजेपी मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देने देगी, क्या बोले शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अगर विपक्षी पार्टी हरियाणा में सत्ता में आती है, तो वह पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी। शाह ने आज महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आरक्षण प्रदान करने के लिए 1950 के दशक में गठित काका कालेलकर आयोग का जिक्र किया। पढ़ें पूरी खबर… 

‘PM कहते थे कि घर में घुसकर मारेंगे, फिर ये क्या’, डोडा हमले पर ओवैसी 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते थे। वह कहते थे कि हम घर में घुसकर मारेंगे। फिर ये सब क्या हो रहा है? यह पूरी तरह से सरकार की नाकामी है। आतंकवाद को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।’ पढ़ें पूरी खबर… 

दिल्ली-NCR में बढ़ी उमस, IMD ने बताया राहत कब? 6 राज्यों में रेड अलर्ट 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह उमस भरी रही। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई। सुबह से ही धूप और बादलों की लुकाछिपी जारी है। इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर… 



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article