ऐप पर पढ़ें
Pune Porsche Viral Video: पुणे पोर्शे कांड से जुड़ा एक फेक वीडियो वायरल होने के बाद नाबालिग आरोपी की मां सामने आईं हैं। उन्होंने पुलिस से बेटे को ‘सुरक्षित’ रखने की मांग की है। उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपनी बात सामने रखी है। आरोपी के पिता को 24 मई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया था। इधर, पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है और इस मामले में आरोपी के खिलाफ ट्रायल वयस्क के तौर पर चलाने के लिए याचिका दाखिल की है।
क्या है मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रैप करता नजर आ रहा है। रैप के बोल पुणे के पोर्शे सड़क हादसे से जुड़े हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नाबालिग आरोपी का है, जो पूरी घटना का रैप के जरिए मजाक बना रहा है। अब इसपर आरोपी की मां ने सफाई दी है कि वीडियो बेटे का नहीं है।
क्या बोलीं मां
वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा, ‘सर्कुलेट किया जा रहा वीडियो मेरे बेटे का नहीं है। वीडियो फर्जी है। मेरा बेटा डिटेन्शन सेंटर में है।’ पुणेकर न्यूज की तरफ से साझा वीडियो के अनुसार, ‘मैं पुलिस आयुक्त से अनुरोध करती हूं कि कृपया उसकी रक्षा करना।’ नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इससे पहले उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने कुछ घंटों के अंदर ही जमानत दे दी थी।
पुणे पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो फर्जी खाते से साझा किया गया है और इस वीडियो से किशोर का कोई लेना-देना नहीं है। बाद में पता चला कि यह रैप वीडियो एक ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर’ का था।
बोर्ड ने नाबालिग आरोपी को 300 शब्दों का निबंध लिखने के लिए कहकर जमानत दे दी थी। पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड का रुख कर उससे अपने आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया था। दुर्घटना के कुछ घंटे बाद आरोपी को जमानत मिलने की काफी आलोचना हुई, जिसके बाद बोर्ड ने किशोर को पांच जून तक के लिए निगरानी केंद्र भेज दिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)