ऐप पर पढ़ें
Porbandar lok sabha election result 2024 live : गुजरात के पोरबंदर लोकसभा सीट इस बार हाई प्रोफाइल सीट बन गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के यहां से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने से यह हाई प्रोफाइल सीट हो गई है। कांग्रेस ने यहां से एक बार फिर ललित भाई वसोया को ही चुनाव मैदान में उतारा है। अब देखना है कि यहां के मतदाता किसके गले में जीत की माला डालती है। मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।
महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर में इस बार रोचक चुनाव देखने को मिल रहा है। भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का मुकाबला कांग्रेस के ललित भाई वसोया से है। वसोया 2019 के चुनाव में भाजपा के रमेशभाई लावजीभाई धादुक से हार गए थे। हालांकि पोरबंदर संसदीय सीट पर इस बार महज 51.17 प्रतिशत वोट डाले गए। चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को यहां चुनाव हुआ था। 2019 के चुनाव में इस सीट पर 64.51 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां पहली बार 1977 में चुनाव हुआ था, जिसमें जनता पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 1980 और 1984 में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार जीते थे। 1991 से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है।