ऐप पर पढ़ें
IAS Puja Khedkar: विवादित ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा को गुरुवार को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मनोरमा खेडकर पर जमीन विवाद को लेकर किसानों और ग्रामीणों को धमकाने का आरोप है। हाथ में बंदूक लेकर उनका वीडियो पिछले दिनों वायरल हो गया था, जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में थी। पुणे पुलिस मनोरमा को गिरफ्तार करने के लिए महाराष्ट्र के रायगढ़ के एक लॉज (होटल) पहुंची, जहां उसे पता चला कि वह फर्जी आधार कार्ड के जरिए छिपी हुई थीं और उनके अलावा वहां उनका कैब ड्राइवर भी मौजूद था, जिसे उन्होंने अपना बेटा बता रखा था।
‘एनडीटीवी’ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि मनोरमा प्राइवेट टैक्सी लेकर होटल तक पहुंची थीं। यहां पर कैब ड्राइवर को बेटा बताया और फेक आईडी कार्ड पर अपना नाम इंदुबाई बताया था। पुलिस कई दिनों से मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर को ढूंढ रही थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जीपीएस की मदद से पूजा खेडकर की मां का पता चला, जिसके बाद उन्हें लॉज से गिरफ्तार कर लिया गया। लॉज के बाहर लगे सीसीटीवी से पता चला है कि पुलिस उन्हें पकड़ने के बाद गाड़ी में बैठाकर पुणे ले गई और फिर गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, पूरा विवाद कुछ हफ्ते पहले शुरू हुआ था, जब ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पुणे में तैनात थीं। यहां पर सुख-सुविधाओं को लेकर पूजा ने तरह-तरह की डिमांड्स कर दीं। उन्होंने अपने लिए केबिन, कार आदि की मांग की, जिससे पुणे कलेक्टर को महाराष्ट्र की चीफ सेक्रेट्री सुजाता सॉनिक को लेटर लिखकर शिकायत करनी पड़ी। इसके बाद जब विवाद बढ़ा तो पूजा का ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया और फिर विकलांगता सर्टिफिकेट को लेकर निशाने पर आने के बाद उनकी ट्रेनिंग को भी रद्द कर दिया गया।
इसी दौरान, पूजा खेडकर के परिवार का भी काला-चिट्ठा लोगों के सामने आने लगा। एक वीडियो सामने आया, जिसमें पूजा की मां मनोरमा और पिता दिलीप जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों से भिड़ते हुए दिखे। उन्होंने हाथ में गन लहराते हुए ग्रामीणों को डराया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मनोरमा को तो अरेस्ट कर लिया गया है, लेकिन उनके पति दिलीप अब भी फरार हैं।
20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजी गईं पूजा की मां
गिरफ्तारी के बाद मनोरमा खेडकर को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। पुणे जिले की अदालत ने मनोरमा को 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मनोरमा को भूमि विवाद को लेकर बंदूक दिखाकर कुछ लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मनोरमा को रायगढ़ जिले के महाड स्थित एक लॉज से आज सुबह पकड़ा गया जहां वह छिपी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, मनोरमा को रायगढ़ से पुणे के पौड पुलिस थाना लाया गया और औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि मनोरमा को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 20 जुलाई तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।
ढूंढने के लिए गठित हुई थीं कई टीमें
आरोपी मनोरमा, उनके पति दिलीप और पांच अन्य लोगों का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की गई थीं। पूजा खेडकर आईएएस परीक्षा के समय दिए गए दिव्यांगता और ओबीसी प्रमाण पत्र को लेकर सवालों के घेरे में हैं। पुणे कलेक्टर कार्यालय में तैनाती के दौरान किए गए आचरण को लेकर भी उनके खिलाफ जांच की जा रही है। विवाद के बीच सरकार ने मंगलवार को खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया और उन्हें 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुणे की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को शिकायत मिली है जिसमें पूर्व सरकारी कर्मचारी और पूजा के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले में खुली जांच करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि एसीबी की नासिक इकाई पहले ही उनके खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही है।