8.4 C
Munich
Tuesday, September 17, 2024

IAS Story: क्यों चर्चा में हैं यूपी के ये DM और महिला SDM? रेलवे की नौकरी छोड़ बनी थीं डिप्‍टी कलेक्‍टर

Must read


IAS PCS Story: यूपी में एक एसडीएम के स्टेनो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. फिर क्या था, डीएम साहब ने स्टेनो को तो बर्खास्त कर ही दिया, साथ ही एसडीएम को भी पद से हटा दिया. यह पूरा मामला मुरादाबाद का है. यहां के डीएम अनुज सिंह हैं. आईएएस अधिकारी अनुज सिंह ने ठाकुरद्वारा की एसडीएम मनी अरोड़ा के स्टेनो सचिन कुमार को सस्पेंड कर दिया है और एसडीएम मनी अरोड़ा को भी पद से हटा दिया. उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर प्रीति सिंह को ठाकुरद्वारा का नया एसडीएम बना दिया गया है. पीसीएस अधिकारी मनी अरोड़ा को अभी कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई है.

दरअसल, हाल ही में विजिलेंस की टीम ने ठाकुरद्वारा एसडीएम ऑफिस पर छापेमार कार्रवाई की थी. इस दौरान एसडीएम मनी अरोड़ा के स्टेनो सचिन कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि उन्होंने एक किसान की भूमि को गैर कृषि घोषित करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी. जिसके बाद इस मामले में एसडीएम कार्यालय पर सवाल उठ रहे थे और यह कयास भी लगाए जा रहे थे कि जल्द ही कोई कार्रवाई हो सकती है. सीएम के दौरे में व्यस्त डीएम अनुज सिंह ने तब तो कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन दौरा समाप्त होते ही उन्होंने एसडीएम के स्टेनो को सस्पेंड कर दिया और एसडीएम मनी अरोड़ा को भी पद से हटा दिया.

किस बैच के आईएएस अधिकारी हैं अनुज सिंह
मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 11 मई 1988 को हुआ था. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसके बाद अनुज सिंह ने यूपीएससी की तैयारी की और यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. 22 मई 2014 से उनकी आईएएस की ट्रेनिंग शुरू हुई, जो 26 नवंबर 2015 तक मसूरी में चली. इसके बाद उन्होंने बांदा जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में 27 नवंबर 2015 को जॉइन किया, जहां वह 29 जून 2016 तक रहे. इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर ही वह बिजनौर में 30 जून 2016 से 02 मई 2017 तक रहे. अनुज सिंह को 3 मई 2017 को गोरखपुर जिले के सीडीओ की जिम्मेदारी मिली, जहां वह 1 जनवरी 2020 तक रहे. सीडीओ के बाद उन्हें गोरखपुर विकास प्राधिकरण का वाइस चेयरमैन बनाया गया. इसके बाद डीएम के रूप में उनकी पहली तैनाती 11 फरवरी 2021 को हापुड़ में हुई, जहां वह 16 अप्रैल 2022 तक रहे. इसके बाद उनका तबादला सीतापुर डीएम के रूप में हुआ. 25 जून 2024 को वह मुरादाबाद के डीएम बने और तब से अब तक वहीं तैनात हैं.

IAS Story: किस कलेक्‍टर का वीडियो हो रहा वायरल? क्‍यों चर्चा में हैं DM साहब?

कौन हैं एसडीएम मनी अरोड़ा
एसडीएम मनी अरोड़ा मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं. वह हरियाणा के यमुनानगर जिले से आती हैं. उनके पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं. मनी अरोड़ा ने पहले यूपीएससी की तैयारी की और तीन बार यूपीएससी की परीक्षा दी. वर्ष 2017 में उनका चयन आईआरएएस अधिकारी के रूप में हुआ. इसी बीच उन्होंने यूपीपीसीएस की परीक्षा दी और आईआरएएस की ट्रेनिंग के दौरान ही वह यूपी पीसीएस में चयनित हो गईं. उन्हें 24वीं रैंक हासिल हुई. उसके बाद उन्होंने आईआरएएस की नौकरी छोड़कर यूपी पीसीएस जॉइन कर लिया और डिप्टी कलेक्टर बन गईं। वह मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा की एसडीएम के पद पर थीं, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है.

GK Quiz: दुनिया का चौथा अमीर देश कौन सा है? एक शेर की वजह से पड़ा ऐसा नाम

Tags: IAS exam, IAS Officer, UP news, UPPSC, UPSC, Upsc exam



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article