9.8 C
Munich
Friday, October 18, 2024

चार अंगुलियां आप पर उठती हैं… अखिलेश और गांधी को ‘मोदी के हनुमान’ का लोकसभा में जवाब

Must read


ऐप पर पढ़ें

ओम बिरला लोकसभा के दूसरी बार स्पीकर चुने गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी उन्हें आसन तक ले गए। इसके बाद जब मौका उन्हें बधाई देने का आया तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संविधान की रक्षा की उम्मीद जताई। इसके अलावा स्पीकर ओम बिरला से कहा कि आपका विपक्ष पर तो अंकुश चलता ही है। हमें उम्मीद है कि सत्ता पक्ष पर भी आप अंकुश चलाएंगे। यही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष अब पहले से ज्यादा मजूबत है। यदि सरकार देश की जनता की आवाज है तो विपक्ष भी जनता का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप संविधान की रक्षा करेंगे और विपक्ष को भी मौका दिया जाएगा।

राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने इस भाषण के जरिए स्पीकर और एक तरह से सरकार पर भी निशाना साधा। फिर बारी चिराग पासवान की थी, जो खुद को पीएम मोदी का हनुमान भी कहते हैं। उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप जब एक अंगुली किसी की ओर उठाते हैं तो बाकी की चार अंगुलियां आपकी ओर उठती हैं। चिराग पासवान ने कहा, ‘कई बार जब विपक्ष के द्वारा कई बातें कही जाती हैं तो मैं कहूंगा कि जब आप एक अंगुली किसी की ओर उठाते हैं तो बाकी आपकी तरफ उठती हैं।’ 

डिप्टी स्पीकर की मांग पर भी विपक्ष को सुना गए चिराग

चिराग पासवान ने कहा, ‘सत्ता पक्ष से जब आप उम्मीद करते हैं तो यह भी ध्यान रखें कि कई राज्यों में जहां आपकी सरकारें हैं, वहां भी स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों ही आपके हैं। इसलिए आप जैसे आचरण की उम्मीद दूसरे से करते हैं तो आपको भी वैसा ही व्यवहार दिखाना चाहिए।’ लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान ने स्पीकर ओम बिरला की तारीफ में कहा कि आपने 17वीं लोकसभा में युवाओं और महिलाओं को प्रोत्साहित किया था। यह बहुत सराहनीय कदम था।

चुनाव लड़ चुके, अब जनता के काम करने का वक्त है

पासवान ने कहा कि आपने बीते 5 सालों में हर तरह के विचार को रखने का मौका दिया था। आपने बीते 5 सालों में जो फैसला लिए थे, उसने संविधान की मर्यादा को कायम रखा और लोकतंत्र को भी मजबूत किया। हम लोगों को जहां चुनाव लड़ना था, लड़ चुके हैं। अब हमारे ऊपर जिम्मेदारी है कि अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को रखें और देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी के साथ काम करें।

बिरला ने आपातकाल पर रखवाया मौन तो विपक्ष ने किया हंगामा, भाषण पर भड़का



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article