ऐप पर पढ़ें
Gujarat Weather Forecast: गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई। खासकर दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे तक गुजरात के लोगों को भारी बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। किस जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज इस रिपोर्ट में जानें…
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, गुजरात पर एक साक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसकी वजह से अरब सागर से नमी मैदानी इलाकों की ओर खिंच रही है। आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि यह मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात रीजन के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने 11 जुलाई को गुजरात रीजन, सौराष्ट्र और कच्छ के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सौराष्ट्र और कच्छ में इसके बाद मौसम साफ होने के आसार हैं लेकिन गुजरात रीजन में 12 से लेकर 14 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसको लेकर यलो अलर्ट है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात रीजन के खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, भरूच, सूरत, डांग्स, नवसारी, वलसाड, तापी और दमन, दादरा नगर हवेली में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है। सौराष्ट्र के जिलों सुरेन्द्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।