ऐप पर पढ़ें
EXIT POLL 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और आगामी 4 जून को चुनाव परिणामों के नतीजे सामने आएंगे। इससे पहले शनिवार एक जून को एग्जिट पोल सामने आए। पांच बड़े सर्वों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। हालांकि इंडिया गठबंधन की पार्टियां 2019 से बेहतर परिणाम दे सकती हैं। एग्जिट पोल की मानें तो दक्षिण भारतीय राज्य केरल में इस बार रिजल्ट काफी चौंका सकता है। यहां भगवा पार्टी अपना खाता खोल सकती है। आजतक- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए केरल की 20 सीटों में से 17 से 18 सीटों पर जीत सकती है। वहीं, सीपीएम के नेतृत्व वाली एलडीएफ को 0 से 1 सीट मिलती दिखाई दे रही है।
केरल में चौंका सकती है भाजपा
भाजपा के लिए पहले केरल में जहां दरवाजे बंद थे, एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए केरल में 2 से 3 सीट जीत सकती है। एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि एनडीए की तिरुवनंतपुरम, अट्टिंगल और त्रिशूर सीटें जीतने की संभावना है।
किसे कितना वोट प्रतिशत
एग्जिट पोल के अनुसार, यूडीएफ को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है। एनडीए को इस बार केरल में 27 प्रतिशत तक वोट शेयर मिलने का अनुमान है। वहीं, वाम मोर्चे को 29 प्रतिशत वोट शेयर हिस्सा मिल सकता है।
थरूर को लग सकता है झटका
कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर को अपनी सीट पर बड़ा झटका लग सकता है। एग्जिट पोल के अनुसार, चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे थरूर तिरुवंतपुरम में चुनाव हार सकते हैं। इस सीट पर उनकी भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपीए ने 19 सीटें जीतीं थी। जबकि सीपीएम ने एक सीट जीती। केरल में बीजेपी को कोई सीट नहीं मिली थी।
कौन पार्टी कितनी सीट पर लड़ रही
केरल में एक ही चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। 2024 के लोकसभा चुनाव में यूडीएफ में कांग्रेस ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के 2 सीटों पर उम्मीदवार थे। रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और केरल कांग्रेस ने एक-एक उम्मीदवार खड़ा किया था। वहीं, एलडीएफ में सीपीएम के 15 उम्मीदवार हैं। जबकि सीपीआई ने चार उम्मीदवार उतारे हैं। केरल कांग्रेस (एम) ने एक सीट पर चुनाव लड़ा। एनडीए की बात करें तो यहां 20 उम्मीदवारों में से भाजपा के 16 और भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।