30.9 C
Munich
Saturday, August 24, 2024

‘बधाई, आपने कम समय में मनी लॉन्ड्रिंग में भी PhD की’, भाजपा बोली- AAP सबसे आगे

Must read


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाते हुए उस पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए AAP को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पीएचडी करने वाली पहली पार्टी बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि AAP सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी होने का दावा करती थी, लेकिन अब वो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी सबसे आगे निकल गई है। 

वीरेन्द्र सचदेव ने पीसी में कहा, ‘मनी लॉन्ड्रिंग केस में मामला दर्ज होने वाली ये हिन्दुस्तान की पहली पार्टी है। व्यक्तियों पर तो केस दर्ज होते रहे हैं,लेकिन पहली राजनीतिक पार्टी, जो यह दावा करती है कि हमने सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा प्राप्त किया है, मैं उनको बधाई देता हूं कि आपने कम समय में मनी लॉन्ड्रिंग में भी पीएचडी की है। इसलिए आप पहली राजनीतिक पार्टी हैं, जिन पर मुकदमा दर्ज हुआ है।’

आगे सचदेव ने कहा, ‘ईडी की जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट है, जिसमें शराब नीति घोटाले में बार-बार 100 करोड़ के लेन-देन का जिक्र आता है, 45 करोड़ रुपए का लेन-देन हवाला के जरिए कैसे-कैसे किया गया है, उसमें सिलसिलेवार बताया गया है। कितने समन्स अरविंद केजरीवाल को दिए गए, कैसे उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया, वो सब भी बताया गया है। हमें जो जानकारी प्राप्त हुई है, जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल के अलग-अलग बयानों का भी जिक्र किया है, जो वहां उन्होंने बार-बार अपने बयान बदले हैं।’

सचदेव ने कहा, ‘AAP के मुखिया और भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल ने सदैव इस बात से इंकार किया है कि शराब घोटाला जैसा कुछ हुआ है उनकी सरकार में लेकिन उनकी ही आम आदमी पार्टी के खाते ने साफ स्वीकार किया है कि घोटाला भी हुआ है और मनी ट्रेल भी है और मिडिल मैन को किस प्रकार पैसा गया है इसका स्टेटमेंट भी है। मुख्य अभियुक्त अरविंद केजरीवाल स्वयं बचकर आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक की तरफ सुई मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी 12 जुलाई को भ्रष्टाचार, लूट और घोटाला व मनी लांड्रिंग के क्रम में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाली है।’

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा दाखिल सातवें पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लिया। ईडी ने पूरक आरोपपत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP (आम आदमी पार्टी) का नाम लिया  है। जांच एजेंसी ने 21 मार्च को केजरीवाल को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article