ऐप पर पढ़ें
राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर निशाना साझा, जिसमें वह रामनवमी के अवसर पर लोगों को शांति बनाए रखने के लिए कह रही हैं। रामनवमी के अवसर पर बुधवार को अयोध्या में रामलला का ‘सूर्य तिलक’ दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत तंत्र के माध्यम से किया गया। ईरान द्वारा किए गए मिसालइ और ड्रोन हमले का जवाब देने के लिए इजरायल ने रणनीति तैयार कर ली है। दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी में आराम करने की बजाय लगातार काम कर रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि जारी सीजन में जो भी टीम ज्यादा अटैकिंग बल्लेबाजी के साथ खेलेगी, वो ट्रॉफी जीतेगी। पढ़ें देश दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
शांति की अपील क्यों? रामनवमी पर ममता के बयान से भड़के BJP नेता
राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर निशाना साझा, जिसमें वह रामनवमी के अवसर पर लोगों को शांति बनाए रखने के लिए कह रही हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “जब पूरा भारत और दुनिया रामनवमी का जश्न मना रही है, तब इंडिया गठबंधन के नेता भारत और इसकी संस्कृति को अपमानित करने से नहीं चूक रहे हैं।” यहां पढ़ें पूरी खबर
रामनवमी पर हुआ रामलला का सूर्य तिलक
रामनवमी के अवसर पर बुधवार को अयोध्या में रामलला का ‘सूर्य तिलक’ दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत तंत्र के माध्यम से किया गया। इस तंत्र के जरिए सूर्य की किरणें राम की मूर्ति के माथे पर पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को उद्घाटन किए गए नए मंदिर में राम मूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है। मंदिर के प्रवक्ता प्रकाश गुप्ता ने बताया, ”सूर्य तिलक लगभग चार-पांच मिनट के लिए किया गया था जब सूर्य की किरणें सीधे राम लला की मूर्ति के माथे पर केंद्रित थीं।” यहां पढ़ें पूरी खबर
अब ईरान की खैर नहीं,गहरे घाव देने वाला है इजरायल; कर ली बदले की तैयारी
ईरान द्वारा किए गए मिसालइ और ड्रोन हमले का जवाब देने के लिए इजरायल ने रणनीति तैयार कर ली है। द सन की रिपोर्ट की मानें तो इजरायल ने ईरानी धरती पर रणनीतिक लेकिन दर्दनाक हमले की योजना बनाई है। इजरायली पीएम नेतन्याहू की युद्ध कैबिनेट ईरान के हमले का जवाब देने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है। वहीं एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने बुधवार को कहा कि ईरान द्वारा किए गए हमले के जवाब में इजरायल कार्रवाई करने का निर्णय ले रहा है। इस बीच, ईरान ने चेतावनी दी कि उसके क्षेत्र में किसी छोटे से हमले का भी कठोर जवाब दिया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
सिंघम के सेट पर प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण का ऐसे ख्याल रख रहे हैं रोहित शेट्टी
दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी में आराम करने की बजाय लगातार काम कर रही हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें एक्ट्रेस को पुलिस की वर्दी में शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने पिछले ही महीने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था जिसके बाद से वो लगातार अपने पेंडिग प्रोजेक्ट्स को खत्म करने में लगी हुईं हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का आखिरी पढ़ाव शूटिंग के लिए बाकी है। ऐसे में दीपिका अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर मेकर्स की मुश्किलें कम रही ही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पोंटिंग ने आईपीएल विनर को लेकर की भविष्यवाणी, जानिए कौन मारेगा बाजी
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि जारी सीजन में जो भी टीम ज्यादा अटैकिंग बल्लेबाजी के साथ खेलेगी, वो ट्रॉफी जीतेगी। आईपीएल के 17वें सीजन में दो बार आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड टूटा है और कई बार टीमें 200 के पार पहुंची हैं। ये सीजन बल्लेबाजों के नाम रहा है। 31 मैच में कुल नौ मैच में 200 या उससे अधिक का स्कोर बना है। यहां पढ़ें पूरी खबर