ऐप पर पढ़ें
देश के 7 राज्यों की 13 सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बाद नतीजे आ गए हैं। इंडिया गठबंधन को 10 और भाजपा को सिर्फ दो सीट मिली है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के अहंकार, कुशासन और नकारात्मक राजनीति को सिरे से नकार दिया है। वहीं, लोकसभा चुनाव में अयोध्या हारने के बाद भाजपा को एक और धर्मनगरी में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। विधानसभा उपचुनावों में उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर उसे मुंह की खानी पड़ी है। बद्रीनाथ चार धाम में आता है और यहां बड़े पैमाने पर विकास कार्य चल रहे हैं। इसके बावजूद मिली हार भाजपा के लिए परेशानी बढ़ाने वाली है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की टॉप-5 न्यूज…
विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को झटका, INDIA की जीत के पीछे क्या वजह?
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है। लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से इंडिया अलायंस का दबदबा देखने को मिला है। 13 सीटों में से चार-चार कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने जीती हैं, जबकि दो सीटें बीजेपी के पास गईं। वहीं, तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन की डीएमके को एक सीट और पंजाब की जालंधर पश्चिम में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। पढ़ें पूरी खबर…
ध्रुव राठी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, ओम बिरला की बेटी से जुड़ा है मामला
महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने यूट्यूबर ध्रुव राठी के पैरोडी (मिलते-जुलते नाम वाले) अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर केस दर्ज किया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के बारे में इससे फर्जी संदेश पोस्ट किया गया था। राज्य के साइबर विभाग के अनुसार, ध्रुव राठी नाम वाले अकाउंट से दावा किया गया कि बिरला की बेटी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा दिए बिना ही उसे पास कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर…
अयोध्या के बाद एक और धर्मनगरी में BJP की हार, नाराजगी पड़ रही भारी?
लोकसभा चुनाव में अयोध्या हारने के बाद भाजपा को एक और धर्मनगरी में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। विधानसभा उपचुनावों में उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर उसे मुंह की खानी पड़ी है। बद्रीनाथ चार धाम में आता है और यहां बड़े पैमाने पर विकास कार्य चल रहे हैं। इसके बावजूद मिली हार भाजपा के लिए परेशानी बढ़ाने वाली है। पढ़ें पूरी खबर…
भाजपा वाले संविधान हत्या दिवस ही मनाएंगे, आश्चर्य कैसा: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 1975 में आपातकाल लगाने की तारीख 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने के सरकार के फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बार-बार संविधान पर प्रहार किया है, वे नकारात्मक सोच के साथ ‘संविधान हत्या दिवस’ मना रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
एक रात का क्या लोगी; महिला ने बताया क्यों जड़ा CISF कर्मी को थप्पड़
जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मी को थप्पड़ मारने के मामले में स्पाईसजेट की कर्मचारी का बयान सामने आया है। इसमें उसने सीआईएएफ कर्मी को थप्पड़ मारने की वजह बताई है। कर्मचारी ने सीआईएसएफ कर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और कहा कि सीआईएसएफ ने उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी थी। पढ़ें पूरी खबर…