28.6 C
Munich
Saturday, August 24, 2024

संजय सिंह ने BJP नेताओं के लिए मांगी सुरक्षा, बोले- किसानों के बेटे-बेटियां बहुत गुस्से में हैं

Must read


ऐप पर पढ़ें

AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को अजीबोगरीब मांग करते हुए भाजपा नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की। उन्होंने ये डिमांड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस पोस्ट शेयर करते हुए की, जिसमें मंडी की नवनिर्वाचित भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने के बारे में बताया गया था। इसी पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी कार पर हुए हमले के बारे में भी बताया।

संजय सिंह ने एक्स पर लिखा,’भाजपा नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए किसान के बेटे-बेटियां बहुत ग़ुस्से में है। भाजपा वाले अपनी पार्टी के नेताओं को भी नियंत्रित करें मेरी भी गाड़ी पर भाजपाईयों ने 4 जून को हमला किया था।’

दरअसल संजय सिंह ने जो पोस्ट शेयर की उसमें लिखा हुआ था, ‘चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अभिनेत्री और निर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा। महिला सुरक्षाकर्मी CISF की कांस्टेबल कुलविंदर कौर है। कुलविंदर कौर इस बात से नाराज थी कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने धरने पर बैठी महिला किसानों के लिए कहा था कि यह 100-100 रुपए लेकर आई हुई महिलाएं हैं…उस धरने में मेरी मां भी बैठी हुई थी। जबकि कंगना का कहना है कि- सवाल यह है कि पंजाब में जिस तरह आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उसको कैसे हैंडल करेंगे?’

अपनी पोस्ट के साथ संजय ने एक वीडियो भी शेयर किया जो कि 4 जून को चुनाव नतीजों वाले दिन का है। इस वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता सड़क से गुजर रहे संजय सिंह के वाहन को रोकते और उसके बोनट पर बैठते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को लेकर संजय ने कहा कि भाजपा वाले अपने नेताओं को भी नियंत्रित करे, जिन्होंने मेरी भी गाड़ी पर हमला किया था।  

उधर इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। NCW की अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है क्योंकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली महिला CISF कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘महिला CISF कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हमने @NCWIndia में इस मामले को @CISFHQrs के समक्ष उठाया है।’

बता दें कि कंगना को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article