Last Updated:
Mahogany Tree Farming : अगर आप नौकरी या गांव से दूर रहने की वजह से सही ढंग से खेती नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने खेतों में बाग लगा सकते हैं. महोगनी एक ऐसा पौधा है जो 50 से 70 रुपए में आसानी से मिल जाएगा. जबकि 1…और पढ़ें
महोगनी
हाइलाइट्स
- महोगनी के पेड़ से 12 साल में 1000 गुना मुनाफा.
- महोगनी की लकड़ी, छाल और पत्तियां भी उपयोगी.
- महोगनी की लकड़ी की विदेश में भारी मांग.
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के किसानों और पर्यावरण प्रेमियों के लिए ये अच्छी खबर हो सकती है. तेज़ी से हो रहे जलवायु परिवर्तन और आर्थिक अस्थिरता के बीच, महोगनी के पेड़ किसानों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि महोगनी के पेड़ न केवल किसानों को दीर्घकालिक आर्थिक लाभ पहुंचा सकते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी कई तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं. किसान महोगनी के पौधों को खेतों में लगा दें तो वह 10 से 12 साल में मालामाल हो जाएंगे.
महोगनी की लकड़ी बेहद ही कीमती होती है. महोगनी की लकड़ी की विदेश में भी भारी डिमांड रहती है. महोगनी की लकड़ी इस्तेमाल जहाज, फर्नीचर, प्लाईवुड, सजावट और मूर्तियों को बनाने में किया जाता है. खास बात ये है कि महोगनी की लकड़ी को पानी से नुकसान नहीं पहुंचता है. इस लकड़ी से बने प्रोडक्ट कई वर्षों तक खराब नहीं होते हैं.
कम से कम 50 हजार होगी कीमत
गार्डनिंग एक्सपर्ट मोहम्मद आलम खान ने बताया कि महोगनी के पौधे को किसान अपने खेत किनारे भी लगा सकते हैं. आमतौर पर किसान अपने खेतों के किनारे यूकेलिप्टिस के पेड़ लगाते हैं जो कि 5 साल में तैयार हो जाते हैं. लेकिन अगर वह अपने खेत किनारे महोगनी के पेड़ लगा दें तो यह 10 से 12 साल में तैयार होंगे. महोगनी के एक पेड़ की कीमत 40 से 50 हजार रुपए तक होती है. पौधे लगाने के लिए पौधे से पौधे की दूरी 7 से 8 फीट रखी जाती है. आमतौर में यह पौधा नर्सरी पर 50 से 70 रूपए तक मिल जाता है. यह किसी भी जलवायु में तैयार किया जा सकता है.
महोगनी के दोमट मिट्टी है बेस्ट
खास बात यह है कि महोगनी के पेड़ों को बर्फबारी वाले इलाकों को छोड़कर किसी भी जलवायु में तैयार किया जा सकता है. इसको किसी भी तरह की मिट्टी में लगा सकते हैं. लेकिन अगर इसको दोमट मिट्टी में लगाया जाए तो यह और भी बेहतर विकास करता है. महोगनी का पौधा 50 फीट से लेकर 150 फीट की ऊंचाई तक चला जाता है.
लकड़ी, छाल और पत्तियां भी बड़े काम की
महोगनी एक ऐसा पौधा है. जिसकी लकड़ी, छाल और पत्तियां भी बेहद काम की होती हैं. महोगनी के बीज का तेल निकालकर उससे मच्छर भगाने वाले प्रॉडक्ट्स और कीटनाशकों में इस्तेमाल किया जाता है. इसके पत्तों और इस छाल का इस्तेमाल कई तरीके की औषधियों को तैयार करने में भी किया जाता है.