14.3 C
Munich
Friday, October 18, 2024

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान

Must read


नई दिल्ली. वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies vs Srilanka) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 13 अक्टूबर से होगी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टी20 टीम में पूर्व कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को शामिल नहीं किया गया है. टीम की कमान चरिथ असलंका को सौंपी गई है.

जुलाई में भारत को टी20 सीरीज में 2-1 से हराने वाली टीम में शनाका और तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा शामिल थे. लेकिन इस सीरीज के लिए वह टी20 टीम में शामिल नहीं हैं. भानुका राजपक्षे को जनवरी 2023 के बाद पहली बार टीम में शामिल किया गया है. चरिथ असलंका टीम की कप्तानी करेंगे. पूर्व कप्तान वनिन्दु हसरंगा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

क्या सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान में कर ली दूसरी शादी? क्या है सच्चाई, जानें सब कुछ

अगस्त में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जेफरी वेंडरसे ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 6/33 का प्रदर्शन किया था और दो साल से अधिक समय के बाद वह अपना पहला टी20 मैच खेलने के लिए तैयार हैं. यह सीरीज 13 अक्टूबर से शुरू होगी, दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 15 और 17 अक्टूबर को होंगे. दांबुला में तीनों मुकाबले खेले जाएंगे.

श्रीलंका की टी20 टीम: चरिथ असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेललेज, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो

वेस्टइंडीज की टी20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उप कप्तान), फैबियन एलन, एलिक अथानाज़, आंद्रे फ्लेचर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और शमर स्प्रिंगर

Tags: West Indies vs Sri Lanka



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article