21.4 C
Munich
Saturday, June 29, 2024

T20 World Cup: बारिश में धुल गई पूर्व चैंपियन की किस्मत, सुपर-8 का सपना अधर में, नेपाल को फायदा

Must read


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को बड़े उम्मीद के साथ उतरी श्रीलंकन टीम की किस्मत बारिश में धुल गई. उसका मुकाबला नेपाल से था और सुपर-8 की रेस में बने रहने के लिहाज से बेहद अहम था. इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. दक्षिण अफ्रीका से पहले मैच में हार चुकी श्रीलंका की टीम को नेपाल के खिलाफ जीत की सख्त दरकार थी. बारिश के कारण मैच रद होने के बाद अब सुपर-8 की उसकी किस्मत अगर-मगर के समीकरण में उलझ गई है.

श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ऑफ डेथ (D) में है. इस ग्रुप में श्रीलंका के साथ दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल की टीमें हैं. श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका से पहले ही हार चुकी थी. अब नेपाल के साथ अंक बंटने के बाद वह पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड एक-एक मैच जीतकर पहले तीन स्थान पर हैं.

India VS USA T20 World Cup: आज भारत का मुकाबला ‘मिनी इंडिया’ से, 8 ‘इंडियन’ से सजी है अमेरिकन टीम

नेपाल की टीम ग्रुप की सबसे नईनवेली और कम अनुभवी टीम है. श्रीलंका को उम्मीद रही होगी कि वह नेपाल को हराकर दो अंक हासिल कर सकेगा. लेकिन बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. दूसरी ओर, नेपाल का ग्रुप में खाता खुल गया और वह पॉइंट टेबल में श्रीलंका से ऊपर है.

एक हार से श्रीलंका का बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा
श्रीलंका को अब बांग्लादेश और नीदरलैंड से और खेलना है. अगर उसे सुपर-8 इमें पहुंचना है तो ये दोनों मुकाबले जीतने होंगे. इनमें से एक मुकाबला भी हारने पर उसका बोरिया बिस्तर बंध जाएगा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका सुपर-8 की रेस में
टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को ही दो और मुकाबले हैं. ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नामीबिया और भारत का सामना अमेरिका से होना है. इन 4 में से 3 टीमें ऐसी हैं, जो अगर मुकाबला जीतती हैं तो सुपर-8 में जगह पक्की कर लेंगी. इनमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा अमेरिका भी है. भारत और अमेरिका दोनों ही दो-दो मैच जीत चुके हैं. ऐसे में अगर इन दोनों टीमों के मैच में बारिश हुई और अंक बंटे तो दोनों ही टीमें सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर लेंगी.

Tags: Icc T20 world cup, Nepal, Sri lanka, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article