6.9 C
Munich
Thursday, February 13, 2025

SL vs AUS:स्टार्क और लायन की दहाड़ से दुबके श्रीलंका के चीते, बेहतरीन आगाज के बाद भी बैकफुट पर

Must read


Last Updated:

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरुआत के बाद भी बैकफुट पर चली गई है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और तीसरे सेशन में 4-4 विकेट लेकर मैच अपने पक्ष में मोड़ लिय…और पढ़ें

मिचेल स्टार्क श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 3 विकेट झटके.

Sri Lanka vs Australia, 2nd Test: भारत-इंग्लैंड वनडे मैच के इतर गुरुवार को दो टेस्ट मैच भी शुरू हुए हैं. ये मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका और जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड हैं. मेजबान श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 9 विकेट पर 229 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में कूपर कोनोली ने डेब्यू किया.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की नजर क्लीन स्वीप करने पर है. श्रीलंका के लिए यह मैच सीरीज बराबर करने और अपनी इज्जत बचाने के लिए भी जरूरी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. हालांकि, इसके नतीजे से डब्ल्यूटीसी फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल में जगह बना चुके हैं.

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत की. लंच ब्रेक तक उसने एक विकेट पर 87 रन बना लिए थे. लेकिन ब्रेक के बाद गेम बदल गया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में 4 विकेट लेकर जबदस्त वापसी की और टीब्रेक तक श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 144 रन हो गया.

ऑस्ट्रेलिया ने दिन के तीसरे और आखिरी सेशन में भी श्रीलंका के 4 विकेट झटके. जब दिन का खेल खत्म हुआ तब श्रीलंका का स्कोर 9 विकेट पर 229 रन था. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक 74 रन दिनेश चांडीमल ने बनाए. कुसल मेंडिस ने 59 रन की नाबाद पारी खेली. अपना 100वां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे दिमुथ करुणारत्ने ने 36 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट झटके. मैथ्यू कुहनेमैन ने 2 विकेट अपने नाम किए. एक विकेट ट्रैविस हेड ने लिया.

homecricket

स्टार्क-लायन की दहाड़ से दुबका श्रीलंका, बेहतरीन आगाज के बाद भी बैकफुट पर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article