20.3 C
Munich
Monday, July 14, 2025

टेस्ट के बाद श्रीलंका अब नहीं हारेगा वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया

Must read


Last Updated:

चरित असलंका की कप्तानी पारी के बूत ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हरा दिया.दो मैचों की सीरीज में मेजबान श्रीलंका 1-0 से आगे हो गया है. श्रीलंका अब सीरीज नहीं हार सकता. मेजबान टीम सीरीज अब …और पढ़ें

श्रीलंका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया.

नई दिल्ली. श्रीलंका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट सीरीज में हार के गम को भुलाने की कोशिश की है.कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हरा दिया.इस जीत से श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब श्रीलंका की टीम को सीरीज हारने का खतरा नहीं है. मेजबान टीम या तो सीरीज अब जीतेगी या ड्रॉ कराएगी. ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज बचाने का दबाव है. कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. सीरीज का दूसरा और अंतिम वनडे मैच 14 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा.

श्रीलंका की ओर से रखे गए 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 33.5 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने दोनों ओपनर को सस्ते में आउट कर ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी. इसके बाद कंगारू टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. 85 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को 6 झटके लग चुके थे. एलेक्स कैरी ने 38 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद सबसे ज्यादा 41 रन बनाए वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ 17 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए.

Shubman Gill Century News: शुभमन गिल ने जड़ा 7वां वनडे शतक, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

श्रीलंका ने 214 रन बनाए
आरोन हार्डी ने 37 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली वहीं सीन एबट और एडम जाम्पा ने 20-20 रन की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से महीश तीक्ष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए जबकि असिता फर्नांडो और दुनिथ वेलालागे की झोली में दो दो विकेट आए. इससे पहले श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 46 ओवर में 214 रन बनाए. श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 6 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में उतरकर चरित असलंका (Charith Aslanka) ने शतकीय पारी खेलकर टीम की नैया को पार लगाया.

चरित असलंका ने 126 गेंदों पर बनाए 127 रन
चरित असलंका ने 126 गेंदों पर 127 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल थे. दुनिथ वेलालागे ने 30 रन का योगदान दिया वहीं कुसल मेंडिस ने 19 रन का योगदान दिया.ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन एबट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वहीं स्पेंसर जॉनसन, आरोन हार्डी और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट चटकाए.

homecricket

टेस्ट के बाद श्रीलंका अब नहीं हारेगा वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article