Last Updated:
Harshal Patel Stunning Catch: हर्षल पटेल ने आईपीएल के मुकाबले में तकरीबन 31 मीटर लंबी दौड़ लगाकर कैच पकड़ा. लेकिन इसके बाद कॉमेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया तक बहस छिड़ गई कि कि यह कैच वैध था या नहीं.
हर्षल पटेल ने 31 मीटर दौड़कर कैचपकड़ा. (PTI)
Harshal Patel Stunning Catch: लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. इस मैच में निकलस पूरन, मिचेल मार्श की शानदार बैटिंग देखने को मिली तो शार्दुल ठाकुर ने अपनी बॉलिंग से दिल जीता. फील्डिंग में दिन हर्षल पटेल के नाम रहा. उन्होंने तकरीबन 31 मीटर लंबी दौड़ लगाकर आयुष बडोनी का शानदार कैच पकड़ा. लेकिन इसके बाद कॉमेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया तक बहस छिड़ गई कि कि यह कैच वैध था या नहीं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 190 रन बनाए. उसकी ओर से ट्रैविस हेड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाए. बाकी बैटर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटके. लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकलस पूरन (70) और मिचेल मार्श (52) की बदौलत 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी में 14वें ओवर में बेहतरीन कैच देखने को मिला. एलएसजी के बैटर आयुष बडोनी ने एडम जम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद मिडविकेट की ओर गई, जहां हर्षल पटेल खड़े थे. हर्षल पटेल ने बाउंड्री लाइन से तकरीबन 31 मीटर की दौड़ लगाकर डाइव लगाते हुए कैच लपका. हर्षल ने कैच पकड़ने के तुरंत बाद गेंद को हवा में उछाल दिया.
𝐖𝐇𝐀𝐓. 𝐀. 𝐂𝐀𝐓𝐂𝐇 😮
Watch Harshal Patel’s stunning grab running in from the deep 🔝
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @SunRisers pic.twitter.com/qSPXyt2puv
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025