5.4 C
Munich
Friday, November 8, 2024

ये हैं बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के गुरु, इस खास दिन आप भी उनसे ले सकते हैं दीक्षा

Must read


विकाश कुमार/चित्रकूट: हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. यह पर्व आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन शिष्य अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनसे मिले ज्ञान और मार्गदर्शन के लिए उनका सम्मान करते हैं. ऐसे में पद्म विभूषण से सम्मानित जगद्गुरु रामभद्राचार्य के यहां भी गुरु पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं और अपने गुरु का पूजन अर्चन कर उनसे दीक्षा प्राप्त करते हैं.

बागेश्वर धाम बाबा के गुरु हैं जगदगुरु रामभद्राचार्य
आपको बता दें कि सोशल मीडिया में बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री के गुरू भी जगद्गुरु रामभद्राचार्य ही हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने रामभद्राचार्य से ही गुरु दीक्षा ली है. अगर आप भी इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जगदगुरु रामभद्राचार्य से दीक्षा लेना चाहते हैं तो आपको चित्रकूट के तुलसी पीठ आना होगा.

इस पीठ में दीक्षा लेने वालों के लिए इस बार 21 जुलाई से तीन दिवसीय दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है. इसमें शामिल होकर आप गुरु दीक्षा ले सकते हैं.

जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी जय मिश्रा ने बताया की सनातन धर्म में गुरु का विशेष महत्व है. गुरु के बिना इस भवसागर से कोई पार नहीं जा सकता है. सनातन धर्म में दीक्षा का बहुत बड़ा महत्व है. उनका कहना है कि बिना दीक्षा के कोई भी अगर धार्मिक कार्य करता है तो वह उनके खाते में नहीं जाता है. उन्होंने कहा कि जगदगुरु रामभद्राचार्य हर कोई दीक्षा ले सकता है और तुलसी की माला पहन सकता है.

दीक्षा लेने के बाद इन बातों का रखें ध्यान
जय ने बताया की दीक्षा लेने के बाद जितना हो सके साधारण जीवन जीना है .उन्होंने बताया कि उनके गुरु जो दीक्षा देते हैं उनमें विशेष रूप से लहसुन प्याज से बचने की सलाह दी जाती है. गुरु दीक्षा के समय बताया जाता है कि मन में किसी भी प्रकार का विकार ना आने पाए. इसके साथ ही भगवान राम का जप करने का एक मंत्र दिया जाता है. उसका जप करने का निर्देश यहां से गुरु जी के द्वारा लोगों को दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि उनके यहां प्रत्येक वर्ष एक दिवसीय गुरु पूर्णिमा का आयोजन होता था लेकिन, इस बार श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए तुलसी पीठ में 21 जुलाई से 23 जुलाई तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी. इसमें गुरु जगदगुरु रामभद्राचार्य प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक देश के कोने-कोने से दीक्षा लेने आए सनातन धर्मियों को गुरू जी के द्वारा दीक्षा दी जाएगी. इसके बाद रोज शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम गुरु जी के शिष्यों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.

Tags: Guru Purnima, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article