27.4 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

IND vs AUS: सिडनी में चला स्पिनरों का जादू तो पारी से जीता भारत, अब जडेजा-सुंदर से उम्मीद

Must read



नई दिल्ली. भारतीय टीम गुरुवार को जब सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो सबसे अधिक उम्मीदें अपने स्पिनरों से होंगी. एससीजी यानी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच ऑस्ट्रेलिया में अकेली है, जिस पर स्पिनरों के लिए मदद होती है. कोई हैरानी की बात नहीं कि भारत ने यहां जो जीत दर्ज की है, उसके हीरो स्पिनर ही थे. ऐसे में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से मैचविनिंग परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकती है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के एससीजी ग्राउंड पर 13 टेस्ट मैच खेले हैं. भारतीय टीम इनमें से एक मैच ही जीत सकी है. भारत को यह जीत 1978 में मिली थी, जब उसने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 2 रन के अंतर से हराया था. भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 131 रन पर आउट किया. इसके बाद 8 विकेट पर 396 रन बनाकर पारी घोषित की. इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में भी 263 रन पर समेट दिया.

IND vs AUS Sedney Test: 25 साल का बैटर करेगा रोहित शर्मा को रिप्लेस! 2 बदलाव के साथ उतर सकता है भारत

OPINION: क्या दोबारा कप्तान बनना चाहते हैं विराट कोहली, कप्तानी की रेस में कैसे आया नाम, कोई साजिश तो नहीं…

भारत के कप्तान ज्यादातर बैटर रहे हैं लेकिन यह गजब का इत्तफाक है कि जब उसने सिडनी टेस्ट जीता तब टीम की कमान स्पिनर के हाथों में थी. भारत ने यह मैच बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में जीता था. कप्तान बिशन सिंह बेदी ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके थे. भगवत चंद्रशेखर पहली पारी में सबसे अधिक 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने दूसरी पारी में भी 2 विकेट लिए थे. इसी तरह पहली पारी में एक विकेट लेने वाले इरापल्ली प्रसन्ना ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके. दूसरी पारी में करसन घावरी ने भी दो विकेट झटके. करसन घावरी भारत के उन गेंदबाजों में से एक रहे हैं, जो नई गेंद से पेस बॉलिंग और पुरानी गेंद से स्पिन बॉलिंग किया करते थे.

भारतीय बैटर्स की बात करें तो इस मैच में सबसे अधिक 79 रन गुंडप्पा विश्वनाथ ने बनाए थे. करसन घावरी ने भी 64 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. सुनील गावस्कर ने 49, दिलीप वेंगसरकर ने 48, चेतन चौहान और सैयद किरमानी ने 42-42 रन बनाए थे.

Tags: Bishan singh bedi, India vs Australia, Sydney Test, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article