नई दिल्ली:
साउथ के एक नामी प्रोड्यूसर ने कुछ ऐसी बात कह दी है जिसे लेकर पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया है और इस प्रोड्यूसर को अपने निशाने पर ले रहा है. हाल ही में एक राउंडटेबल चर्चा के दौरान प्रोड्यूसर बोनी कपूर, टॉलीवुड प्रोड्यूसर नागा वामसी, अभिनेता सिद्धार्थ और कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान डीजे टिल्लू, जर्सी और लकी भास्कर जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर नागा वामसी ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस की सफलता पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जब पुष्पा 2 ने एक ही दिन में रविवार को 86 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया, उस समय मुंबई के लोगों की नींद जरूर उड़ गई होगी. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड इस प्रोड्यूसर को घेर रहा है.
And one more thing. I have infact lived ONLY in Bandra and Juhu both! Just fyi
— Siddharth Anand (@justSidAnand) December 31, 2024
नागा वामसी की यह टिप्पणी बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गई है. पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस पर रिएक्शन दिया है. उनकी हालिया फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. सिद्धार्थ ने अपनी एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘मुंबई हमेशा से वह शहर रहा है जो कभी नहीं सोता. कुछ लोग हमारे असली मुंबई को नहीं जानते! वैसे, मैं हमेशा बांद्रा और जुहू में ही रहा हूं, बस आपकी जानकारी के लिए.’
Who is this obnoxious guy sitting next to a senior producer like Boney Ji and deriding him with his fake vanity?
Look at his body language and disgusting attitude.
4/5 hits dene se yeh Bollywood ke baap nahin bane na banienge. https://t.co/WhG232dG5r— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) December 31, 2024
सिद्धार्थ के इस बयान को नागा वामसी की टिप्पणी का जवाब माना गया, जिसके बाद ऑनलाइन बहस शुरू हो गई. जहां कुछ बॉलीवुड फैंस ने सिद्धार्थ का समर्थन किया, वहीं दक्षिण भारतीय सिनेमा के फैंस ने नागा वामसी का पक्ष लिया और यह सवाल उठाया कि बॉलीवुड के बड़े नाम पुष्पा 2 की हिंदी मार्केट में सफलता को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी इसे लेकर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कई ट्वीट किए हैं.
संजय गुप्ता ने नागा वामसी को जवाब दिया है, ‘यह शख्स है कौन जो बोनीजी जैसे वरिष्ठ फिल्म निर्माता के बगल में बैठा है और अपने नकली घमंड से उनका मजाक बना रहा है? उसकी बॉडी लैंग्वेज और घृणित रवैये को देखें. चार पांच हिट देने से ये बॉलीवुड के बाप नहीं बने और ना ही बनेंगे’
Chill dude whoever you are… I live in Mumbai. Been sleeping really well. https://t.co/R4oC0kNHKc
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 31, 2024
नागा वामसी के इस कमेटं पर हंसल मेहता ने भी एक्स पर अपनी राय लिखी है और कहा है, ‘चिल मेरे दोस्त तुम जो भी हो. मैं मुंबई में रहता हूं. बहुत ही चैन की नींद ले रहा हूं.’