21.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

Coolie: कौन हैं 41 साल के सौबिन शाहिर, ‘मोनिका’ में अदाएं दिखाकर छीनी पूजा हेगड़े से लाइमलाइट

Must read


Last Updated:

Coolie: पूजा हेगड़े का गाना ‘मोनिका’ रिलीज हुआ है. गाने के लोग पसंद कर रहे हैं, लेकिन गाने में पूजा से ज्यादा फैंस किसी को नोटिस कर रहे हैं. कौन है वो एक्टर चलिए बताते हैं…

रजनीकांत स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ का गाना ‘मोनिका’ लोगों को पसंद आ रहा है.

हाइलाइट्स

  • 41 साल के एक्टर ने छीनी पूजा हेगड़े की लाइम लाइट.
  • लोगों को पसंद आ रहा है ‘मोनिका’ सॉन्ग.
  • फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होने वाली है.

नई दिल्ली. 1983 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की कुली ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. लेकिन इन दिनों जिस कुली की चर्चाएं हैं उसमें अमिताभ बच्चन तो नहीं, लेकिन साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं, जो अपनी अंदाज से फिर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. हाल ही में फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का गाना ‘मोनिका‘ जारी किया, जिसमें पूजा हेगड़े लाल ड्रेस में लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं. लेकिन इस गाने में पूजा से ज्यादा चर्चे एक 41 साल के एक्टर की हो रही है, जो सारी लाइमलाइट लूट ले गया.

मोनिका‘ में पूजा हेगड़े का एनर्जेटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. इस जोशीले ट्रैक में पूजा हेगड़े और एक्टर सौबिन शाहिर एक बड़े कार्गो जहाज पर कई डांसर्स के साथ नजर आ रहे हैं. गाने की रिलीज ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी, जो सौबिन के धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से हैरान थे.

सोशल मीडिया यूजर्स हुए सौबिन के डांस मूव्स के फैन

सौबिन ने अपने डांस मूव्स से सबको चौंका दिया है. एक नेटिजन ने ट्वीट किया, ‘पूजा हेगड़े ने गर्मी लाई लेकिन सौबिन शाहिर ने जगह को आग लगा दी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस आदमी ने शो चुरा लिया’. एक और नेटिजन ने ट्वीट किया, ‘गाना पूजा हेगड़े के बारे में था, लेकिन सौबिन शाहिर ने शो चुरा लिया. कैसे लोकेश ने सोचा कि सौबिन को एक डांस नंबर मिलेगा. इसे कहते हैं आउट ऑफ द बॉक्स सोचना.’



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article