19.5 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

साल 2018 की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसका हर कोई बन गया मुरीद, अब डायरेक्टर ने सीक्वल पर लगा दी मुहर

Must read


Last Updated:

96 Sequel Film: विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन की फिल्म 96 बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाब साबित हुई थी. तमिल भाषा में बनी यह मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी. अब डायरेक्टर सी. प्रेम कुमार ने कन्फर्म किया कि वह अपनी इस …और पढ़ें

साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी फिल्म.

हाइलाइट्स

  • ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म का बनेगा सीक्वल.
  • डायरेक्टर ने मूवी पर लगा दी थी मुहर.
  • कम्प्लीट हो गया कहानी लिखने का काम.

नई दिल्ली. तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 96 साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसमें विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई. फिल्म की इमोशनल कहानी ने ऑडियंस के दिलों को छू लिया था. अब गुड न्यूज ये है कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. डायरेक्टर सी. प्रेम कुमार ने सीक्वल मूवी को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है.

डायरेक्टर सी. प्रेम कुमार ने हाल ही में एक अवॉर्ड शो में कन्फर्म किया कि फिल्म 96 का सीक्वल बन रहा है और पुरानी स्टार कास्ट ही नजर आएगी. उन्होंने कहा, ‘मैंने 96 की कहानी लिखी है. जहां तक स्टार कास्ट की बात है, पहले पार्ट में नजर आए एक्टर्स अपने किरदारों को फिर से निभाएंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं है.’ हालांकि, सी. प्रेम कुमार ने लीड स्टार्स के नाम नहीं लिए.

विजय सेतुपति की पत्नी को अच्छी लगी कहानी?
सी. प्रेम कुमार ने सीधे तौर पर विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन का जिक्र नहीं किया, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि दोनों की जोड़ी राम और जानू के किरदारों में वापसी करेगी. इससे पहले एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया था कि विजय की पत्नी ने सीक्वल की कहानी पढ़ी है, जो उन्हें बहुत पसंद आई. इससे साफ है कि वह सीक्वल में नजर आ सकते हैं.

‘आप 10वीं फेल हो, ज्यादा अंग्रेजी मत झाड़ा करो’, जब ऋषि कपूर से हीरोइन ने कह दी थी ऐसी बात

क्या थी 96 फिल्म की कहानी?
96 फिल्म की कहानी राम और जानू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन में एक दूजे को दिल बैठे थे. दशकों बाद दोनों स्कूल रीयूनियन में फिर से मिलते हैं. इसमें अधूरी मोहब्बत, पुरानी यादें और इमोशनल कर देने वाली खूबसूरत कहानी को बयां किया गया था. 96 फिल्म में विजय और तृषा के अलावा गौरी जी किशन, आदित्य भास्कर, देवदर्शिनी, भगवति पेरुमल और आदुकलम मुरुगदास जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे.

विजय और तृषा की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय सेतुपति हाल ही में ‘विदुथलाई पार्ट 2’ में नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘एस’ और ‘ट्रेन’ शामिल हैं. वहीं, तृषा को आखिरी बार अजित कुमार के साथ ‘विदामुयार्ची’ में देखा गया था.अब वह ‘गुड बैड अग्ली’, ‘ठग लाइफ’, ‘विश्वम्भरा’, ‘सूर्या 45’ और अन्य कई फिल्मों में नजर आएंगी.

homeentertainment

वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसका हर कोई बन गया मुरीद, अब सीक्वल पर लगी मुहर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article