3.9 C
Munich
Sunday, February 23, 2025

साल 2018 की फिल्म के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, फिर विजय सेतुपति को मिला हीरो का रोल, ब्लॉकबस्टर हुई थी मूवी

Must read


Last Updated:

Vijay Sethupathi Trisha Krishnan Film 96: तमिल भाषा में बनी फिल्म 96 ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसमें विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन की जोड़ी नजर आई थी. हाल ही में डायरेक्टर सी. प्रेम कुमार ने खुलासा किया कि वह इसे …और पढ़ें

डायरेक्टर ने बताया बॉलीवुड एक्टर संग क्यों नहीं बन पाई फिल्म.

हाइलाइट्स

  • हिंदी सिनेमा के लिए लिखी गई थी फिल्म.
  • ये एक्टर था मेकर्स की फर्स्ट चॉइस.
  • रिलीज के बाद ब्लॉबस्टर हुई थी फिल्म.

नई दिल्ली. विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन की रोमांटिक फिल्म 96 साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी बड़ी कामयाब साबित हुई. तमिल भाषा में बनी 96 फिल्म का डायरेक्शन सी. प्रेम कुमार ने किया था. हाल ही में डायरेक्टर ने 96 मूवी का बॉलीवुड कनेक्शन बताया. उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

निर्देशक सी. प्रेम कुमार हाल ही में स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसडब्ल्यूए) के भारतीय स्क्रीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस (आईएससी) के सातवें संस्करण में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन की तमिल फिल्म ’96’ मूल रूप से हिंदी सिनेमा के लिए लिखी गई थी.

vijay sethupathi, trisha krishnan, abhishek bachchan, 96 film, c prem kumar vijay sethupathi trisha krishnan movie 96, विजय सेतुपति, तृष्णा कष्णन, विजय सेतुपति फिल्म 96, तमिल मूवी 96

किस एक्टर के लिए लिखी थी फिल्म?
फिल्म समीक्षक सुचिन मेहरोत्रा के साथ बातचीत में सी प्रेम कुमार ने बताया, ’96 मूल रूप से हिंदी सिनेमा के लिए लिखी गई थी और मैं चाहता था कि अभिषेक बच्चन यह फिल्म करें, लेकिन उस वक्त मेरे पास कॉन्टैक्ट्स नहीं थे.’ साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ’96’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसकी कहानी 1996 बैच के पूर्व छात्रों के 22 साल बाद मिलने यानी रीयूनियन पर आधारित है, जिसमें तृषा कृष्णन के साथ विजय सेतुपति लीड किरदार में नजर आए थे.

बचपन में खूब देखीं हिंदी फिल्में
सी. प्रेम कुमार ने आगे कहा, ‘मेरे पिता उत्तर भारत के हैं, इसलिए मैं बचपन में हिंदी सिनेमा खूब देखता था. मेरी हिंदी बहुत अच्छी है. मेरे पसंदीदा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह थे. मैंने अब हिंदी के लिए एक स्क्रिप्ट लिखी है. हिंदी सिनेमा में मेरी दिलचस्पी का मुख्य कारण दर्शकों की विविधता है.’

साल 2019 की नंबर 1 ब्लॉकबस्टर फिल्म, हीरो-खलनायक के बीच कंफ्यूज हुई ऑडियंस, बॉक्स ऑफिस पर बरसे थे ₹475 करोड़

ब्लॉकबस्टर हुई थी फिल्म
आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन की फिल्म 96 सिर्फ 15 करोड़ में बनी थी और इसने दुनियाभर में 55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म का आप घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं. इन दिनों 96 मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर हिंदी भाषा में अवेलेबल है. आईएमडीबी पर मूवी को 10 में से 8.5 रेटिंग मिली है.

homeentertainment

साल 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के विजय सेतुपति नहीं, ये एक्टर था पहली पसंद



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article