Last Updated:
विजय सेतुपति के बेटे सूर्या ने फिल्म ‘फीनिक्स’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर लिया है. इस फिल्म का डायरेक्शन अनल अरासु ने किया है. इस बीच विजय सेतुपति ने वायरल वीडियो से जुड़े विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और …और पढ़ें
विजय सेतुपति ने वायरल वीडियो से जुड़े विवाद पर दी सफाई.
हाइलाइट्स
- विजय सेतुपति ने बेटे से जुड़े विवाद पर दी सफाई.
- एक्टर ने पब्लिकली लोगों से मांगी माफी.
- सूर्या सेतुपति ने ‘फीनिक्स’ से एक्टिंग में रखा कदम.
विजय सेतुपति ने मांगी माफी
डायरेक्टर को दी बधाई
एक अन्य वीडियो में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद विजय को अपने बेटे से हाथ मिलाते और उन्हें गले लगाते हुए देखा गया. इसके साथ ही उन्होंने डायरेक्टर अनल अरासु को भी बधाई दी. फीनिक्स फिल्म का निर्देशन एक्शन कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अनल अरासु ने किया है. फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार भी लीड रोल में है. इसमें जे विग्नेश, सम्पत राज, देवदर्शिनी और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं.