-3.5 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, इंडस्ट्री में पसरा मातम

Must read



नई दिल्ली. मलयालम फिल्मों और सीरियलों में अलग-अलग तरह की यादगार भूमिकाएं निभाने वाली मलयालम अभिनेत्री मीना गणेश का निधन हो गया है. शोरानूर के एक निजी अस्पताल में एक्ट्रेस ने 81 साल की उम्र में उम्र अंतिम सांस ली.

काफी समय से एक्ट्रेस का उम्र से संबंधित बीमारियों के चलते इलाज चल रहा था. साल 1976 से दिग्गज कलाकार लगातार एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही थीं. ओटीटी प्ले के अनुसार, मीना का इलाज केरल में चल रहा था जब उनका रक्तचाप बढ़ गया. उन्होंने कुछ रिपोर्ट्स का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया कि उन्हें पांच दिन पहले स्ट्रोक आया था और उसका इलाज चल रहा था, न्यूज18 इन दावों की पुष्टि नहीं कर सका है.

यूं की थी करियर की शुरुआत
मीना गणेश ने प्रसिद्ध थिएटर और फिल्म कलाकार एएन गणेश से शादी रचाई थी. महज 19 साल की उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. शुरुआत उन्होंने थिएटर से की थी. थिएटर में महारथ हासिल करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम साल 1977 में फिल्म ‘मणि मुजक्कम’ से रखा था. फिल्म का निर्देशन पीए बैकर ने किया था और इसमें हरी और बीट्रिस भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
अपने करियर में मीना ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. अपने करियर में उन्होंने ज्यादा सपोर्टिंग रोल निभाए थे. इनमें ‘मंडनमार लंदनिल’, ‘उत्सव मेलम’, ‘गोलंथरा वार्ता’, ‘साक्षात श्रीमान चथुन्नी’, ‘कल्याण सौगंधिकम’, ‘सियामीज इरत्तकल’, ‘श्रीकृष्णपुरथे नक्षत्रतिलक्कम’, और ‘माय डियर कराडी’ शामिल हैं.

बता दें कि अपने करियर के दौरान, उन्होंने केरल फिल्म उद्योग के कई प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम किया. इनमें कलाभवन मणि, पृथ्वीराज सुकुमारन, दिलीप, मोहनलाल और ममूटी शामिल हैं. उन्होंने आखिरी फिल्म में काम साल 2016 में किया था.फिल्मों के अलावा, वह कुछ टीवी सीरियल्स में भी नजर आईं. इनमें ‘रामायणम’, ‘मंगल्यम’, ‘कल्याणवीरन’ और ‘मिनुक्केट्टु’ शामिल हैं.

Tags: South Actress, South cinema News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article