03
उन्होंने सोशल मीडिया एर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मेरे बेटे जॉरो ने इस क्रिसमस की सुबह हमें अलविदा कह गया. जो लोग मुझे करीब से जानते हैं, वे समझ सकते हैं कि अब मेरा जीवन अर्थहीन हो गया है. मैं और मेरा परिवार इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. मैं कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रही हूं,’ इस कठिन समय में त्रिशा को सांत्वना देने के लिए उनके जानने वाले भी असमंजस में हैं. फिर भी, कमेंट सेक्शन में कई लोग त्रिशा को सांत्वना दे रहे हैं.