Last Updated:
राधिका आप्टे ने विजय सेतुपति संग पुरी जगन्नाथ की फिल्म छोड़ दी है. इससे पहले कहा जा रहा था कि मेकर्स ने तब्बू को भी अप्रोच किया था. अब एक्ट्रेस निवेथा थॉमस को उनकी जगह पर लेने की बात चल रही है. फिल्म का टेंटेटि…और पढ़ें
राधिका आप्टे छोटी विजय सेतुपति की फिल्म. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
हाइलाइट्स
- राधिका आप्टे ने पुरी जगन्नाथ की फिल्म छोड़ी.
- निवेथा थॉमस को उनकी जगह लेने पर विचार.
- फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी.
मुंबई. राधिका आप्टे बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेसेज में एक हैं. उन्होंने रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर ‘कबाली’ के जरिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. राधिका बीते दिनों विजय सेतुपति संग दिग्गज डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ के साथ काम करने को तैयार थीं. लेकिन अब राधिका ने फिल्म को छोड़ दिया है. इसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट से लोग हैरान हैं. ऐसे में अब लोग कयास लगा रहे हैं कि अब इस मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म की एक्ट्रेस कौन होगी?
इंडिया ग्लिट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में, यह अफवाह थी कि दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू इस हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट में फीमेल लीड निभाएंगी. बाद की रिपोर्ट्स में कहा गया कि राधिका आप्टे को इस भूमिका के लिए फाइनल कर लिया गया है. हालांकि, अब राधिका के हटने के बाद, सूत्रों का कहना है कि एक्ट्रेसनिवेथा थॉमस को उनकी जगह लेने पर विचार किया जा रहा है.
‘डेमोक्रेसी का नया नाम इनटोलरेंस है’, RGV ने कन्नड़-तमिल विवाद पर किया कमल हासन को सपोर्ट, फिर डिलीट किया ट्वीट
रजनीकांत एक्ट्रेस निवेथा थॉमस के साथ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @primetelugu.insta)
निवेथा थॉमस ने कमल हासन के साथ पापनासम, रजनीकांत के साथ दरबार में और थलापति विजय के साथ ‘जिल्ला’ में काम कर चुकी हैं. कथित तौर पर निवेथा और मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है. जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है. फिल्म का टेंटेटिव टाइटल ‘बेगर’ (भिखारी) रखा गया है.
चेन्नई और हैदराबाद में होगी विजय सेतुपति की फिल्म की शूटिंग
मेकर्स ने खुलासा किया है कि फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद और चेन्नई में लोकोशंस ढूंढी जा रही है. फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी. यह फिल्म विजय सेतुपति और निर्देशक पुरी जगन्नाथ की साथ में पहली फिल्म होगी. फिल्म को चार्मी कौर और पुरी जगन्नाध साथ में प्रोड्यूस कर रहे हैं. विजय और निवेथा के बाद दुनिया विजय और कुछ अन्य बड़े सेलेब्स भी फिल्म का हिस्सा होंगे.
विजय सेतुपति की फिल्में
बात करें वर्कफ्रंट की, तो विजय सेतुपति को आखिरी बार फिल्म ‘एस’ में दिखे हैं, जो 23 मई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है. इससे पहले उन्होंने ‘विदुथलई पार्ट 2’ और ‘महाराजा’ में दिखाई दिए. इन दोनों ही फिल्मों में क्रिटिक्स ने उन्हें खूब सराहा.


रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें